चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 1 दिन की कार्यवाही के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. सदन की कार्यवाही के बाद इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने सत्र को लेकर सरकार को घेरा.
अभय चौटाला ने कहा कि विधानसभा का आज का दिन काले दिन में गिना जाना चाहिए. अभय ने कहा सदन की गरिमा को कम करने का काम किया गया है. सरकार कोरोना की आड़ में बिल पास करवा कर अपनी पीठ थपथपाना चाहती थी, जबकि उनकी तरफ से कई मुद्दों को लेकर ध्यानाकर्षण और काम रोको प्रस्ताव दिए गए थे. जिसपर ध्यान तक नहीं दिया गया.
सत्र के बाद अभय चौटाला ने की प्रेस वार्ता अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि सरकार ने कोरोना की आड़ में हर विभाग को पंगु बनाया और जनता को करोड़ों का चूना लगाया. इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि जल्द ही वो तहसीलदारों के तबादलों का बड़ा खुलासा करेंगे. सदन में वो बताएंगे कि किसने कितना पैसा तहसीलदार के तबादले को लेकर लिया और कहां पर लिया.
इनेलो विधायक ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन में बड़े घोटाले किए गए. ऐसे हालात पैदा कर दिए गए कि सरकार नाम की कोई चीज नजर ही नहीं आई. उन्होंने कहा कि वो विधानसभा में कई मुद्दों को उठाना चाहते थे, लेकिन सदन की कार्यवाही सिर्फ 1 दिन की ही रखी गई.
अभय ने आगे कहा की नवजात बच्चों की डिलीवरी का बड़ा मामला उनकी तरफ से उठाया जाना था. जिसका जवाब सरकार को देना जिम्मेदारी बनती थी, लेकिन जवाब नहीं दिया गया. जिसके चलते उन्होंने वॉकआउट किया.
ये भी पढ़िए:जानिए हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की बड़ी बातें
गौरतलब है कि सदन में कई मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरने का काम किया और जवाब मांगा. वहीं कांग्रेस की तरफ से दो बार अलग-अलग मुद्दों को लेकर वॉकआउट किया गया तो अभय चौटाला ने भी वॉकआउट किया. अभय ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में वो सरकार से कई मुद्दों को लेकर जवाब मांगेंगे