हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देश में आपातकाल से भी बुरे हैं हालात- अभय चौटाला - अभय चौटाला पेट्रोल डीजल दाम

अभय चौटाला ने कहा कि आज हमारा देश आपातकाल से भी बुरे वक्त से गुजर रहा है. खुद को मुख्य विपक्षी पार्टी कहने वाली कांग्रेस से भी लोगों का विश्वास उठ चुका है.

abhay chautala press conference
देश में आपातकाल से भी बुरे हैं हालात-अभय चौटाला

By

Published : Jun 25, 2020, 1:46 PM IST

चंडीगढ़: 25 जून 1975, भारतीय लोकतंत्र के इतिहास की वो काली तारीख जिस दिन देश में इमरजेंसी यानी आपातकाल का ऐलान किया गया था. आज आपातकाल के ऐलान को 45 साल बीत गए हैं. आपातकाल के 45 साल बीत जाने पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष और इनेलो विधायक अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि आज से ठीक 45 साल पहले कांग्रेस का राज था और स्वर्गीय इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थीं. हाईकोर्ट के फैसले को मानने की बजाय उन्होंने पूरे देश में आपातकाल लगा दिया था. जो भी इस दौरान कांग्रेस का विरोध करता उसे जेल में डाल दिया जाता था. मुझे भी एसवाईएल के मामले में पटियाला जेल भेज दिया गया था. उस जेल में चंद्रशेखर को भी रखा गया था, बादल साहब को भी उसी सेल में रखा गया था.

देश में आपातकाल से भी बुरे हैं हालात-अभय चौटाला

अभय चौटाला ने कहा कि आज भी देश में आपातकाल जैसे ही हालात हैं. आज कच्चे तेल के दाम कम होने के बाद भी लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 10 दिनों में पेट्रोल-डीजल 10 रुपये बढ़ा है. केंद्र सरकार पेट्रोल में 32.98 और डीजल में 31.83 रुपये एक्ससाइज ड्यूटी ले रही है. वहीं हरियाणा सरकार पेट्रोल पर 26 रुपये ओर डीजल पर 17.22 पैसे वैट ले रही है. इसके अलावा एजेंट को भी 3.56 रुपये तक कमीशन दिया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि आज हमारा देश आपातकाल से भी बुरे वक्त से गुजर रहा है. खुद को मुख्य विपक्षी पार्टी कहने वाली कांग्रेस पर से भी लोगों का विश्वास उठ चुका है. अभय चौटाला ने विपक्षी पार्टियों से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम पर एकजुट होकर आवाज उठाने की भी अपील की.

ये भी पढ़िए:हरियाणा BJP प्रदेश अध्यक्ष चुनाव पर मंथन, चौ. बीरेंद्र सिंह के बाद जेपी नड्डा से मिले सीएम मनोहर लाल

आपको बता दें कि आज ही के दिन देश में आपातकाल लगाया गया था. वहीं कोरोना महामारी से जूझ रहे देशवासियों को पेट्रोल और डीजल की मार झेलनी पड़ रही है. डीजल की कीमतों में लगातार 19वें दिन बढ़ोतरी की गई है. इस तरह 19 दिन में डीजल 10.63 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. वहीं, पेट्रोल के दाम 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details