चंडीगढ़: 25 जून 1975, भारतीय लोकतंत्र के इतिहास की वो काली तारीख जिस दिन देश में इमरजेंसी यानी आपातकाल का ऐलान किया गया था. आज आपातकाल के ऐलान को 45 साल बीत गए हैं. आपातकाल के 45 साल बीत जाने पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष और इनेलो विधायक अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि आज से ठीक 45 साल पहले कांग्रेस का राज था और स्वर्गीय इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थीं. हाईकोर्ट के फैसले को मानने की बजाय उन्होंने पूरे देश में आपातकाल लगा दिया था. जो भी इस दौरान कांग्रेस का विरोध करता उसे जेल में डाल दिया जाता था. मुझे भी एसवाईएल के मामले में पटियाला जेल भेज दिया गया था. उस जेल में चंद्रशेखर को भी रखा गया था, बादल साहब को भी उसी सेल में रखा गया था.
अभय चौटाला ने कहा कि आज भी देश में आपातकाल जैसे ही हालात हैं. आज कच्चे तेल के दाम कम होने के बाद भी लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 10 दिनों में पेट्रोल-डीजल 10 रुपये बढ़ा है. केंद्र सरकार पेट्रोल में 32.98 और डीजल में 31.83 रुपये एक्ससाइज ड्यूटी ले रही है. वहीं हरियाणा सरकार पेट्रोल पर 26 रुपये ओर डीजल पर 17.22 पैसे वैट ले रही है. इसके अलावा एजेंट को भी 3.56 रुपये तक कमीशन दिया जा रहा है.