चंडीगढ़:नेशनल महिला एथलीट के लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप ने तूल पकड़ लिया है. महिला की शिकायत के बाद हरियाणा के खेल मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर को सौंपा है. खेलमंत्री संदीप सिंह पर लगे आरोप और मामला दर्ज होने के बाद इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला का बयान सामने आया है. इनेलो नेता अभय चौटाला (INLD leader Abhay Chautala) ने कहा कि मेरे ऑफिस के अंदर प्रेसवार्ता रखी गई थी. उसी वक्त जूनियर महिला कोच मेरे ऑफिस आयी और सारी बात बताई.
उसके बाद जूनियर महिला कोच ने मीडिया के सामने अपनी सारी बातें भी रखीं. अभय चौटाला (abhay chautala on sandeep singh) ने कहा कि स्पोर्ट्समैन के साथ यदि कोई ऐसी हरकत करता है, तो यह शर्मनाक है. महिला खिलाड़ी बहुत संघर्ष करके यहां तक पहुंचती है. खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने इस्तीफा दिया नहीं है बल्कि उनसे इस्तीफा लिया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को भी एहसास हो गया कि खेल मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए. वहीं अभय चौटाला ने यह भी कहा कि पीटी ऊषा तक ये बात पहुंचती तो वह भी जूनियर महिला कोच के पक्ष में लिखती.
उन्होंने कहा कि इससे पहले जूनियर महिला कोच बहुत से अधिकारियों और मंत्रियों से मिली लेकिन किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया. अभय चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री को बयान जारी करना चाहिए यदि मंत्री ने ऐसा किया है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी हरियाणा से कोई यह पूछे की आपको किसने एसआईटी गठित करने के लिए कहा. यह सारा मामला तो चंडीगढ़ का है. चंडीगढ़ में ही सारा मामला हुआ था. एसआईटी बनाकर तो मंत्री को बचाने का कार्य किया जाएगा. आप कैसे यह सोच सकते हैं कि मंत्री के खिलाफ हरियाणा पुलिस कार्य करेगी. इनेलो नेता ने कहा कि मेरा संदीप सिंह के साथ द्वेष नहीं है.