अभय चौटाला ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर दिया बड़ा बयान चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में होने हैं, जिसको लेकर राजनीतिक बयानबाजियां तेज हो गई हैं. तमाम विपक्षी दल एक साथ बीजेपी के खिलाफ खड़े हो गए हैं. ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे थे कि इनेलो भी इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकती है. लेकिन अभय चौटाला ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने साफतौर पर कहा है कि आप लोग अपनी ओर से कयास लगा सकते हैं. लेकिन इनेलो ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने की बात कभी नहीं कही है.
ये भी पढ़ें:INLD Kaithal Rally: सम्मान दिवस रैली से कितनी मजबूत होगी इनेलो? कांग्रेस समेत बड़े नेताओं की दूरी ने फेरा उम्मीदों पर पानी !
अभय चौटाला ने कहा कि कैथल रैली के दौरान इनेलो ने अपना घोषणा पत्र भी जारी किया है. इनेलो के घोषणा पत्र में बुढ़ापा पेंशन 7500, हर घर में गैस सिलेंडर और महिलाओं को ₹1100 प्रति महीना, नौजवानों को रोजगार देना, बेरोजगार युवाओं को सम्मान भत्ता 21000 रुपये देना और गरीबों को 100-100 गज के प्लॉट देने का वादा किया है. इसके अलावा महिलाओं को हर गांव में सत्संग भवन बना कर दिए जाएंगे.
इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के बयान पर कहा कि यह गलत है. ऐसा नहीं कहना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने अपने पद की गरिमा को कम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने हमेशा इस पद को कमजोर किया है. खासतौर पर राज्य मंत्री संदीप सिंह के मामले में अपने पद की गरिमा को कम किया है.
इसके अलावा, अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो की परिवर्तन यात्रा जब शुरू हुई थी, तो कुछ लोगों ने इसका मजाक उड़ाया था. लेकिन मेरी पदयात्रा और रैली ने उनकी जुबान पर ताले लगा दिए हैं. अभी दूसरी तरह की बात करके लोगों को बरगलाने का काम करेंगे. अब उन लोगों का कोई आधार नहीं है. उनका आधार खत्म हो चुका है. भविष्य में अगर किसी का आधार है तो वह सिर्फ इनेलो का है.
गौरतलब है कि हरियाणा के जिला कैथल में ताऊ देवी लाल की जयंती पर सम्मान रैली हुई. इस रैली को इनेलो नेता अभय चौटाला ने सफल बताया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को कैथल में हुई पार्टी की सम्मान रैली कामयाब रही है. रैली में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि हम पहले कहते थे कि हमने जो रैली स्थल बनाया है वह छोटा पड़ जायेगा. उन्होंने कहा कि कैथल की मंडी ढाई सौ एकड़ जमीन पर बनी है. लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता इतने आए कि वह जमीन छोटी पड़ गई. इसका साफ संकेत है कि भविष्य में इनेलो सत्ता में आएगी.
ये भी पढ़ें:Kaithal INLD Rally: देवीलाल जयंती पर इनेलो की रैली में बोले फारूख अब्दुल्ला, जैसे अंग्रेजों को हराया, वैसे ही एक होकर बीजेपी के खिलाफ लड़ना होगा