हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी के गुंडों ने पुलिस से डंडे छीनकर किसानों पर हमला किया: अभय चौटाला - abhay chautala kaimla village

अभय चौटाला ने करनाल में हुए किसानों के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा के गुंडों ने पुलिस के डंडे छीनकर किसानों पर हमला किया. ये निंदनीय है.

abhay chautala on farmers protest
abhay chautala on farmers protest

By

Published : Jan 10, 2021, 8:44 PM IST

चंडीगढ़:इनेलो नेता अभय चौटाला ने बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा के गुंडों द्वारा पुलिस से डंडे छीनकर किसानों पर हमला करना बेहद निंदनीय है. केंद्र सरकार के गलत निर्णयों के कारण आज किसान अपने हकों के लिए आंदोलन करने पर मजबूर है.

अभय चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर को प्रदेश की जनता को गुमराह करने की बजाय प्रधानमंत्री से मिलकर किसानों की मांगों को मनवाने के प्रयास करने चाहिए. अभय चौटाला ने कहा केंद्र सरकार 8 दौर की वार्ता किसान संगठनों के साथ कर चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है. जिससे एक बात बिल्कुल स्पष्ट होती है की सरकार की नियत में खोट है.

ये भी पढे़ं-करनाल में किसानों के प्रदर्शन पर बोले भूपेंद्र हुड्डा- सरकार को टकराव से बचना चाहिए

इनेलो नेता ने कहा कि किसान महापंचायत का जबरदस्त विरोध ये स्पष्ट संकेत है की अब किसानों के विरोध में कोई भी कानून बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भाजपा की हमेशा से लोगों को धर्म एवं जात-पात में बांटने की नीति रही है. उसी राह पर चलते हुए मुख्यमंत्री खट्टर समाज को बांटने के लिए हर ओच्छे हथकंडे अपना रहे हैं जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता.

उन्होंने कहा कि अगर भाजपा द्वारा हरियाणा प्रदेश में किसानों पर किसी भी तरह की नाइंसाफी की गई और समाज को बांटने की कौशिश की गई तो इनेलो एक बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होगी. इनेलो पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस आंदोलन में किसानों के साथ धरने पर कंधे से कंधा मिला कर लड़ाई लड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details