हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभय चौटाला बोले, SYL पर स्टैंड साफ करें अरविंद केजरीवाल, नहीं तो हरियाणा में इनेलो करेगी विरोध - अभय चौटाला का अरविंद केजरीवाल पर बयान

इनेलो नेता अभय चौटाला (Abhay chautala on arvind Kejriwal) ने एसवाईएल के मुद्दे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साथा है. चौटाला ने कहा की अरविंद केजरीवाल को एसवाईएल को लेकर अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिये. अगर केजरीवाल अपना स्टैंड क्लियर नहीं करते हैं तो इनेलो उनका विरोध करेगी.

Abhay chautala on arvind Kejriwal
Abhay chautala on arvind Kejriwal

By

Published : Sep 8, 2022, 6:55 PM IST

चंडीगढ़ः इंडियन नेशनल लोक दल के नेता और विधायक अभय चौटाला ने अरविंद केजरीवाल पर एसवाईएल को (Abhay chautala on arvind Kejriwal) लेकर बयान दिया है. अभय चौटाला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एसवाईएल को लेकर पंजाब में कुछ बयान देते हैं और हरियाणा में अलग बयान देते हैं.अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के लोगों को अरविंद केजरीवाल का विरोध करना चाहिए.

पंजाब में उन्होंने कहा था कि एसवाईएल का पानी हरियाणा (Syl issue in haryana and punjab) को नहीं देंगे. कल केजरीवाल ने इस मुद्दे पर भाजपा व कांग्रेस दोनों को लपेटा था. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को भी इस पर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए. चौटाला ने कहा कि अगर केजरीवाल एसवाईएल के मुद्दे पर अपना स्टैंड क्लियर नहीं करते तो केजरीवाल का हरियाणा में आईएनएलडी विरोध करेगी. यह विरोध तब तक होगा जब तक केजरीवाल नहीं कहते कि हरियाणा को एसवाईएल का पानी दिलाएंगे.

अभय चौटाला बोले, SYL पर स्टैंड साफ करें अरविंद केजरीवाल, नहीं तो हरियाणा में इनेलो करेगी विरोध

अभय ने कानून व्यवस्था पर घेरा सरकार को-अभय चौटाला ने कानून व्यवस्था (abhay chautala on law and order) को लेकर भी भाजपा सरकार को निशाने पर लिया. चौटाला ने कहा कि सरकार में खनन माफिया ने डीएसपी की हत्या की जिन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है. सरकार ने नूंह में खनन माफिया के खिलाफ केवल एक अभियान चला कर मामले में लीपापोती करने का प्रयास किया.

उन्होंने कहा कि कुंडली में ड्राइवर को कुचल कर मारा गया और अभी तक उनकी हत्या के आरोपियों का पता नहीं लग पाया है. मृतक के बेटे ने भी सुसाइड कर लिया. चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने माफियाओं के साथ जुड़े लोगों को सरंक्षण दिया है. अभय ने कहा कि प्रकाश सिंह आयोग समेत कई रिपोर्ट ठंडे बस्ते में डाल दी गई. हमने फैसला लिया है कि अपने लीगल सेल को इस पर स्टडी करने को कहेंगे और हाइकोर्ट में जाएंगे और मामले की जांच की मांग करेंगे.

चौधरी देवीलाल की जयंती पर आयेंगे दिग्गज नेता-अभय चौटाला ने ये भी बताया कि इस बार पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 109वीं जयंती (former deputy prime minister devi lal) फतेहाबाद में मनाई जाएगी. ये सम्मान दिवस ऐतिहासिक होगा जिसमें कई दिग्गज नेता पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि जयंती समारोह में महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (bihar chief minister nitish kumar) मौजूद रहेंगे. चौटाला ने बताया कि कई और बड़े नेताओं को भी जयंती में आने का निमंत्रण भेजा है.

उन्होंने कहा कि देवीलाल ने कई बार विपक्ष को इक्कठा किया था. जिसमे लेफ्ट-राइट व भाजपा भी शामिल थी. लेकिन आज भाजपा अन्य राजनीतिक दलों को प्रताड़ित कर रही है. भाजपा एमएलए व एमपी को खरीद कर अपनी सरकारें बना रही है. ये सभी चीजें रुकें इसके लिए पूरे देश के विपक्ष को इकट्ठा होना चाहिए. इसकी शुरुआत हरियाणा से होगी. हरियाणा ने कई बार राजनीति को नए मोड़ दिए हैं.


इसे भी पढ़ें-केंद्र और राज्य सरकार पर बोले ओपी चौटाला, कहा-यह गठबंधन ठगों का गठबंधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details