चंडीगढ़: प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज के बीच सीआईडी को लेकर चल रही खींचतान पर अब विपक्ष की ओर से बयानबाजी शुरू हो गई है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष और इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने इस प्रकरण को ताकत का खेल बताते हुए एक दूसरे सेता ताकतवर दिखाने की होड़ बताया है.
सीआईडी पर अभय चौटाला का बयान
चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि ' ये कोई सीआईडी को लेकर विवाद थोड़े है, ये तो ताकत का है. विज कहते हैं उनकी ताकत मुख्यमंत्री से ज्यादा है, मुख्यमंत्री कहते हैं वो ताकतवर ज्यादा हैं. ये तो मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है किसको कौन सा विभाग देना है? साथ ही अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के अधिकारी सोचने पर मजबूर हैं. आम जनता सोचने लग गई कि क्या होगा अब?'
अभय चौटाला पर विज का पलटवार, देखें वीडियो गृह मंत्री ने दी सफाई
इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. अनिल विज ने कहा कि 'कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है. शक्ति प्रदर्शन बराबर वालों में होता है. हम तो बार-बार कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री हमारे सुप्रीम हैं. हम मुख्यमंत्री का मुकाबला कैसे कर लेंगे? हमारे बीच कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है. मुख्यमंत्री जब चाहे कोई विभाग ले सकते हैं.
सुर्खियों में सीआईडी विवाद
बता दें कि पिछले कुछ समय से हरियाणा में सीआईडी विभाग की खींचतान का मुद्दा मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है. जिस पर लगातार बीजेपी के मंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री भी कह चुके हैं कि सीएम और गृह विभाग में सीआईडी को लेकर कोई विवाद नहीं है, लेकिन इसके वावजूद भी विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रहा है.
ये भी पढ़ें:- हरियाणा में भी टैक्स फ्री हुई Tanhaji, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया ऐलान
अब देखना हो कि कब तक सीआईडी की मुद्दा सुलझ पाएगा या फिर विपक्ष सिर्फ इस मुद्दे को लेकर अपनी राजनीतिक रोटियां तो नहीं सेक रहा है? जबकि सरकार इस मुद्दे को लेकर लगातार कह रही है कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री में सीआईडी को लेकर कोई विवाद नहीं है.