चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक पार्टियां एक्शन में आ गई हैं. नेताओं के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है. इनेलो नेता अभय चौटाला ने प्याज और पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद सरकार पर तंज कसा है. अभय ने ट्वीट कर कहा कि 'पेट्रोल भी होगा 75 पर, प्याज़ भी होगी 75 पार, इसलिए तो कहते हैं ये अबकी बार 75 पार'
'प्याज की पॉलिटिक्स'
हमारे देश की राजनीति में प्याज का बड़ा योगदान रहा है. प्याज के रेट ही कई बार सरकार बनाने और गिराने का बजूद रखते हैं. आज प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. यह पहली बार नहीं हुआ है. जब प्याज के दाम बेलगाम हुए हों.
प्याज का राजनीति में तूफान
भारतीय राजनीति में प्याज के दामों ने कई बार तूफान खड़ा किया है. जब भी प्याज के दाम बढ़ते हैं, तब-तब किसी ना किसी नेता की कुर्सी हिल जाती है. इसके लिए सरकार चुनाव से पहले कीमतों को रोकने के तमाम प्रयास करती है. कुछ लोगों को प्याज की गंध नहीं भाती, तो कुछ लोग उससे निकले आंसुओं की वजह से उससे दूर रहना पसंद करते हैं. भले ही इसके पीछे मौसम या फसल-चक्र की वजह हो, लेकिन इसने बड़े-बड़े राजनीतिज्ञों को रुलाया और सरकारें गिराई हैं.