चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों को धान की फसल ना लगाने के बारे में कहा है कि अगर किसान पैसे की चिंता करेगा तो मूल उद्देश्य से पीछे रह जाएगा. इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री के इस कथन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि क्या किसान के पेट नहीं लगा कि वो पैसे की चिंता न करें.
अभय चौटाला ने कहा कि सरकार लॉकडाउन के एक महीने बाद ही झोली फैलाकर मांगने लगी थी. इनेलो नेता ने कहा मुख्यमंत्री जी का ये कहना कि धान का पैसा तो पानी की तरह बह जाता है. शायद सरकार में ऊंचे पदों पर बैठे राजनेताओं को तो पैसे की क़ीमत का पता नहीं होगी, लेकिन किसान का पैसा तो खून-पसीने की कमाई है. ये कोई हराम की कमाई नहीं जो पानी की तरह बह जाएगी.
इनेलो नेता ने कहा कि अब तक तो प्रदेश के किसान सरकार द्वारा ‘मेरा पानी, मेरी विरासत’ पोर्टल के अनुसार धान की जगह अन्य फसलें बोने पर सात हजार रुपए प्रति एकड़ सब्सिडी मिल जाना, बड़ा आसान सा काम समझ रहे होंगे, लेकिन वास्तविकता ऐसी नहीं है, ये सात हजार पाने के लिए किसान को खून के आंसू बहाने पड़ेंगे और ये सरकारी फरमान कितना पेचीदगियां से भरा पड़ा है, इसका अंदाजा लगाना आसान नहीं.