चंडीगढ़: इनेलो के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Chautala attack on the government) ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार में विकास, रोजगार, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था जैसे जनहित से जुड़े मुद्दों की कोई जगह नहीं है. ये भाजपा गठबंधन सरकार पूरी तरह से सिर्फ घोटालों की सरकार बन कर रह गया है. शराब घोटाला, धान घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, सरकारी नौकरी घोटाला, अवैध खनन घोटाला जैसे दर्जनों घोटाले शामिल हैं.
अभय चौटाला का आरोप है कि ये घोटाले सरकार के मंत्रियों और मुख्यमंत्री दफ्तर में उच्च पदों पर बैठे लोगों द्वारा अंजाम दिया गया लेकिन आज तक किसी की भी जांच सिरे नहीं चढ़ी और घोटालों में संलिप्त लोगों को बचा लिया गया. इनेलो नेता ने कहा कि अब एक और शराब का घोटाला उजागर हुआ है, जिसमें 5 लाख शराब की पेटियों का रिकॉर्ड नहीं मिल रहा, जिससे यह साबित होता है कि बड़े पैमाने पर आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए का घपला किया गया है. जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हुआ है.