हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभय चौटाला की किसानों से अपील, 'मैं भी गाजीपुर पहुंच रहा हूं आप भी बड़ी संख्या में आएं' - abhay chautala ghazipur border

शनिवार सुबह इनेलो नेता अभय चौटाला गाजीपुर बॉर्डर जाएंगे. उन्होंने हरियाणा के किसानों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पहुंचे.

abhay chautala
abhay chautala

By

Published : Jan 29, 2021, 4:01 PM IST

चंडीगढ़:राकेश टिकैत की भावनात्मक अपील के बाद से किसान आंदोलन का मिजाज एक बार फिर बदल रहा है. किसान आंदोलन एक बार फिर गति पकड़ा नजर आ रहा है. हरियाणा के किसान भी अब दोबारा से दिल्ली कूच कर रहे हैं. इसी बीच इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा के किसानों से अपील की है.

अभय चौटाला की किसानों से अपील, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा के बाद टिकरी बॉर्डर पर हाई अलर्ट, पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई

अभय चौटाला ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का अपमान किया गया है. राकेश टिकैत के साथ यूपी पुलिस ने गलत व्यवहार किया, इसलिए अब ज्यादा से ज्यादा संख्या में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने का समय आ गया है. अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के किसानों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए किसान आंदोलन को मजबूत करना होगा.

ये भी पढे़ं-दिग्विजय चौटाला ने किया राकेश टिकैत का समर्थन

अभय चौटाला ने भी राकेश टिकैत और किसान आंदोलन के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर जाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि वो शनिवार सुबह अंबाला से गाजीपुर बॉर्डर के लिए निकल जाएंगे. अभय चौटाला ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हरियाणा के किसान बड़ी संख्या में किसान आंदोलन में पहुंचकर उनको मजबूत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details