चंडीगढ़:हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार जल्द ही नए घोटाले में घिर सकती है. दअसर, इस बार हरियाणा सरकार कोरोना के दौर में खर्च किए गए 345 करोड़ के मामले में घिर गई है. इसको लेकर इनेलो विधायक अभय चौटाला ने सरकार पर बड़े घोटाले का आरोप लगाया है.
अभय चौटाला ने आरटीआई में मिली जानकारी पर सरकार की तरफ से पीपीई किट, ग्लव्स, मास्क समेत अन्य खरीद को मार्केट रेट से कई गुना महंगा खरीदने पर सवाल खड़े किए हैं.
सरकार ने मेडिकल प्रोडक्ट्स की खरीद में किया घोटाला? अभय चौटाला ने लगाए आरोप अभय ने सवाल उठाया है कि 300 रुपये में मार्केट में मिलने वाली पीपीई किट को सरकार ने 1067 रुपये में खरीदा है जबकि बल्क में ये सरकार को और भी सस्ती पड़ेगी. अभय ने आरोप लागाय की गठबंधन सरकार का 10 वें माह में 10 वां घोटाला सामने आया है. सभी घोटालों की जांच सीटिंग जज से करवाई जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें-'कांग्रेसी एक पुराने ट्रैक्टर को आग लगाकर नौटंकी करते हैं'
अभय चौटाला ने कहा कि सरकार ने 2 रुपये की चीज को 100 रुपये में खरीदकर अपनी जेब भरने का काम किया है. सरकार ने 117 करोड़ दवाइयों पर खर्च करने की बात कही है. एक-एक रुपये की दवाइयों पर करोड़ों खर्च दिखा रहे हैं. दूसरी तरफ सरकार कोरोना का कोई इलाज ना होने की बात भी कहती है.
अभय चौटाला ने कहा अगर यहां अस्पताल का सिस्टम ठीक होता तो सीएम और दूसरे नेता मेदांता क्यों जाते हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने भी मैक्स अस्पताल में इलाज करवाया था. सरकार का पैसा ऐशो आराम पर खर्च कर रहे हैं. गौरतलब है कि सरकार की तरफ से किए गए कोरोना काल के खर्च के लिए सरकार निशाने पर आ गई है.
- 52 लाख ग्लव्स 4.40 करोड़ के खरीदे गए
- 3.09 लाख पीपीई किट्स 33.93 करोड़ की खरीदी गई
- 8 पीसीआर मशीन 1.47 करोड़
- 1.91 लाख कॉटन 1.71 करोड़ में खरीदे गए
- 2165 ऑक्सीजन सिलेंडर 2.05 करोड़
- 1.05 करोड़ थ्री लेयर मास्क 5.42 करोड़
- 5.12 लाख हैंड सैनिटाइजर 5.56 करोड़ में खरीदी गई
- 6.53 लाख एन-95 मास्क 3.76 करोड़ में खरीदे गए
- 41 हजार लाइजोल 2.35 करोड़
- 18 हजार विटीएम मीडिया 4.57 करोड़ में खरीदी गई
- 7.39 लाख रेपिड एन्टीजन टेस्ट किट 35 करोड़ में खरीदी गई