हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में पानी के बढ़े दामों को लेकर AAP का प्रदर्शन, पुलिस ने चलाई वाटर कैनन - Haryana Latest News

चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पानी के बढ़ते दम को लेकर नगर निगम कार्यालय (Aap protest in Chandigarh) के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.

Aap protest in Chandigarh
Aap protest in Chandigarh

By

Published : Apr 5, 2022, 4:31 PM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ में एक अप्रैल से पानी के दामों में बढ़ोतरी की गई है. जिसको लेकर आज यानी मंगलवार को सेक्टर 17 में चंडीगढ़ नगर निगम कार्यालय (Aap protest in Chandigarh) के बाहर आप ने जोरदार प्रदर्शन किया. पुलिस ने पानी के रेट घटाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें मारी. वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए नगर निगम के बाहर बैरिकेड्स लगाए. बैरिकेडिंग को क्रॉस करने से पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका इस दौरान कार्यकर्ता भड़क उठे और पुलिस को भी जवाब में वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.

आप के संयोजक प्रेम गर्ग ने कहा कि पानी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी खामोश नहीं रहेगी और पार्टी चाहती है कि पानी के मुद्दे पर नगर निगम सदन में ओपन बहस हो. सदन के अंदर जो भी नतीजा आएगा. वो सबको मान्य होगा. उन्होंने ने कहा कि शहर में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू करने के लिए करोड़ों रुपए का लोन लिया हुआ है. बढ़ाए गए पानी के रेट से वह रकम आम लोगों से वसूली जाएगी. शहर में लोगों को 24 घंटे पानी नहीं चाहिए, बल्कि कम रेट में पानी उपलब्ध होना चाहिए. पानी के बढ़ते रेट से शहरवासी काफी परेशान हैं.

चंडीगढ़ में पानी के बढ़े दामों को लेकर AAP का प्रदर्शन, पुलिस ने चलाई वाटर कैनन

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ और पानी के मुद्दे पर पंजाब का सख्ती से करेंगे मुकाबला- सीएम

प्रेम गर्ग ने कहा कि पानी के रेटों को दोगुना तक बढ़ाना कहां तक न्याय संगत है. कोई भी पार्टी पानी के नए रेटों पर सहमत नहीं हो सकती और शहरवासियों ने आम आदमी पार्टी को 28% वोट देकर अपना मैंडेट स्पष्ट किया है. आज आम आदमी पार्टी सबकी पसंद की पार्टी बनी हुई है. इसलिए अब भाजपा की मनमर्जी नहीं चलने देंगे. इस प्रदर्शन में आप के संयोजक प्रेम गर्ग, प्रदीप छाबड़ा, निगम में नेता प्रतिपक्ष योगेश ढींगरा, पार्षद प्रेम लता समेत कई अन्य पार्षद मुख्य रूप से शामिल हुए. वहीं शहर की कई कॉलोनियों और सेक्टरों से भी लोग यहां प्रदर्शन के लिए पहुंचे हुए थे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details