चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मिलकर रविवार को हरियाणा में बिजली आंदोलन का आगाज किया. पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम जनता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं हरियाणा में पैदा हुआ, हरियाणा में पला-बढ़ा, हरियाणा में मेरे दोस्त रिश्तेदार हैं. हरियाणा से बहुत लोग मेरे पास आते रहते हैं, जो चर्चा के दौरान बताते हैं कि हरियाणा में बिजली की बड़ी समस्या है. केजरीवाल ने कहा कि वो केवल बिजली की बात करेंगे.
ये भी पढ़ें- आगामी चुनाव में आप पार्टी ने किया हरियाणा में सरकार बनाने का दावा, बोली- 40 दिनों में 11 लाख से ज्यादा लोग जुड़े
उन्होंने ऑडिटोरियम में मौजूद लोगों से सवाल पूछा कि हरियाणा में कितने घंटे बिजली के कट लगते हैं, तो जवाब मिला 6-6 घंटे. जिसके बाद केजरीवाल ने कहा कि अब आप लोगों के पास एकमात्र विकल्प बचा है और वो है आम आदमी पार्टी. आप पार्टी आपको बिजली फ्री देगी. केजरीवाल ने कहा कि जनता पर नॉन एनर्जी चार्ज, सर चार्ज थोप रखे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 200 यूनिट बिजली का बिल 1200 से 1300 रुपये आता है. वहीं दिल्ली में 200 यूनिट बिजली का बिल जीरो आता है.
वहीं हरियाणा में 300 यूनिट बिजली का बिल 1700 से 1800 रुपये आ है. जबकी पंजाब में 300 यूनिट बिजली के बिल जीरो आते हैं. केजरीवाल ने कहा कि गांवों में बिजली कर्मी सुबह 4 बजे छापा मारते हैं, घर में महिलाओं के साथ बदतमीजी करते हैं. जब गांव वाले इक्कठे हो जाते हैं, तो उनपर झूठे मुकद्दमे कर देते हैं, जेल में डाल देते हैं. नरवाना के धमतान साहिब गांव में 45 साल के एक व्यक्ति ने बिजली कर्मियों के झूठे केस से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली. हरियाणा में बिजली को लेकर लोग आत्महत्या करने को मजबूर, बड़ी शर्म की बात है.
ये भी पढ़ें- तिरंगा यात्रा में अरविंद केजरीवाल का ऐलान, AAP की सरकार बनने पर हरियाणा में मिलेगी 24 घंटे बिजली
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने 5 साल में ही बदलाव लाने का काम किया. पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 1 साल में बिजली व्यवस्था ठीक कर दी. दिल्ली में इन्वर्टर की दुकानें बंद हो गई. दिल्ली में पानी के टैंकर आने बंद हो गए, पाइपलाइन लग गई. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने सरकार संभाली तो 5-6 घंटे के कट लगते थे. तब बिजली इतनी महंगी थी कि मैंने डायबिटीज का पेशेंट होने के बावजूद 15 दिन शीला दीक्षित के खिलाफ बिजली के मुद्दे पर भूख हड़ताल की थी. मैंने मांग की थी कि बिजली के रेट कम करो, वो नहीं मानी तो लोगों ने उनको बदल दिया.
केजरीवाल ने कहा कि हमारी 49 दिन की सरकार बनी, हमने बिजली बिल जीरो किए, लोगों ने 67 सीट दी. पंजाब में भी यही हाल था, किसी का 40 हजार बिल था, किसी का 50 हजार का. हमने सोचा 55 लाख लोगों के बिल गलत हैं, इनको ठीक करने में सालों लग जाते. उन्होंने कहा कि हमने 31 दिसंबर तक के सभी पुराने बिल माफ कर दिए. जिन लोगों के गलत बिल थे, उन्होंने बिजली कनेक्शन ले लिए. दिल्ली के सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने एक कंपनी के साथ 25 साल का ठेका कर लिया, बाद में उस कम्पनी ने रेट महंगे रेट कर दिए. ये लोग बिजली कंपनियों से मिले हुए हैं. इनकी नीयत साफ नहीं है.
दिल्ली के सीएम ने कहा कि हम गांव-गांव और घर-घर जाकर बिजली आंदोलन चलाएंगे. लोगों से बातचीत करेंगे, उनको बताएंगे कि ये किस तरह से बिजली कंपनियों से मिले हुए हैं. केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश की बिजली पैदा करने की क्षमता 4 लाख मेगावॉट है, जबकि जरूरत 2 लाख मेगावॉट है. जब दिल्ली में फ्री बिजली मिल सकती है, पंजाब में फ्री बिजली मिल सकती है तो हरियाणा में क्यों नहीं मिल सकती? 24 घंटे भी मिल सकती है, फ्री भी मिल सकती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पर एक पैसे का कर्जा नहीं है, पंजाब में भी धीरे धीरे कर्जा उतार रहे हैं.
ये भी पढ़ें- AAP ने BJP को घेरा, कहा- हरियाणा में जिन चेहरों पर चल रही सरकार, जनता उन्हें कर चुकी है रिजेक्ट
दिल्ली के सीएम ने कहा कि पूरे देश में 75 साल में कोई एक बीजेपी का राज्य बताओ. जहां 24 घंटे बिजली मिलती हो. कहीं नहीं मिलती. इनको दोबारा वोट दोगे, तो बिजली के कट ही लगेंगे, इनको दोबारा वोट देंगे, तो बिजली को इतनी महंगी कर देंगे कि बिजली बिल भरे ही नहीं जाएंगे. अब एक ही चारा है. उन्होंने कहा कि हम अपने लिए वोट नहीं मांग रहे. आपके लिए ही मांग रहे हैं. दिल्ली का पहला चुनाव भी बिजली के मुद्दे पर लड़ा गया, पंजाब का चुनाव भी बिजली के मुद्दे पर लड़ा गया. अब हरियाणा का चुनाव भी बिजली के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि अन्ना जी कहते थे, राजनीति कीचड़ है, लेकिन मैंने तब प्रण लिया था कि इस कीचड़ को साफ करने के लिए झाडू लेकर उतरना पड़ेगा. पहले दिल्ली की सफाई की, फिर पंजाब की सफाई की, अब हरियाणा की बारी है.