चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले आम आदमी पार्टी हरियाणा में धुआंधार तायारियों में जुट गई है. चुनाव से पहले पार्टी सूबे में अपने संगठन को और मजबूत करने के प्रयास में जोर-शोर से जुटी है. इसी कड़ी में AAP ने हरियाणा में ब्लॉक प्रभारियों की घोषणा की है. इसमें प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता और प्रचार समिति के अध्यक्ष अशोक तंवर को भी जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा राष्ट्रीय संयुक्त सचिव चौधरी निर्मल सिंह भी ब्लॉक प्रभारी बनाए गए . वहीं, अनुराग ढांडा और चित्रा सरवारा को भी ब्लॉक प्रभारी बनाया गया है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने बुधवार, 30 अगस्त को हरियाणा आम आदमी पार्टी के संगठन को विस्तार देते हुए पूरे प्रदेश के सर्किल स्टार के पदाधिकारियों की नियुक्ति की. इसके अलावा मुख्य विंग के अंबाला ब्लॉक अध्यक्ष, लोकसभा सह सचिव, लोकसभा उपाध्यक्ष, जिला सह सचिव की सूची भी जारी की. प्रदेश में अब तक आम आदमी पार्टी के 4 हजार पदाधिकारियों की घोषणा हो चुकी है.
आम आदमी पार्टी ने इससे पहले प्रदेश, जिला स्तर और ब्लॉक स्तर तक के संगठन की घोषणा कर दी है. इनमें डॉक्टर, एजुकेशन, एक्स एम्प्लॉई, एक्स सर्विसमैन और किसान विंग के जिला उपाध्यक्षों समेत विभिन्न पदाधिकारियों के नामों की घोषणा भी की गई है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी 2024 चुनावों के मद्देनजर प्रदेश में सबसे मजबूत संगठन का निर्माण कर रही है. आने वाले समय में प्रदेश के एक-एक गांव में 21 सदस्यों की कमेटी बनाकर गांव तक आम आदमी पार्टी संगठन का विस्तार किया जाएगा.