हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में आम आदमी पार्टी का बड़ा संगठन विस्तार, AAP की ब्लॉक प्रभारियों की घोषणा, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?

AAP Organization Expansion in Haryana: हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन का बड़ा विस्तार किया है. पार्टी ने हरियाणा में ब्लॉक प्रभारियों की घोषणा की है. पार्टी ने इसके लिए प्रदेश स्तर को पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है. किसे कौन सी जिम्मेदारी मिली है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

AAP Organization Expansion in Haryana
AAP Organization Expansion in Haryana

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 30, 2023, 10:51 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 2:10 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले आम आदमी पार्टी हरियाणा में धुआंधार तायारियों में जुट गई है. चुनाव से पहले पार्टी सूबे में अपने संगठन को और मजबूत करने के प्रयास में जोर-शोर से जुटी है. इसी कड़ी में AAP ने हरियाणा में ब्लॉक प्रभारियों की घोषणा की है. इसमें प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता और प्रचार समिति के अध्यक्ष अशोक तंवर को भी जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा राष्ट्रीय संयुक्त सचिव चौधरी निर्मल सिंह भी ब्लॉक प्रभारी बनाए गए . वहीं, अनुराग ढांडा और चित्रा सरवारा को भी ब्लॉक प्रभारी बनाया गया है.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने बुधवार, 30 अगस्त को हरियाणा आम आदमी पार्टी के संगठन को विस्तार देते हुए पूरे प्रदेश के सर्किल स्टार के पदाधिकारियों की नियुक्ति की. इसके अलावा मुख्य विंग के अंबाला ब्लॉक अध्यक्ष, लोकसभा सह सचिव, लोकसभा उपाध्यक्ष, जिला सह सचिव की सूची भी जारी की. प्रदेश में अब तक आम आदमी पार्टी के 4 हजार पदाधिकारियों की घोषणा हो चुकी है.

आम आदमी पार्टी ने इससे पहले प्रदेश, जिला स्तर और ब्लॉक स्तर तक के संगठन की घोषणा कर दी है. इनमें डॉक्टर, एजुकेशन, एक्स एम्प्लॉई, एक्स सर्विसमैन और किसान विंग के जिला उपाध्यक्षों समेत विभिन्न पदाधिकारियों के नामों की घोषणा भी की गई है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी 2024 चुनावों के मद्देनजर प्रदेश में सबसे मजबूत संगठन का निर्माण कर रही है. आने वाले समय में प्रदेश के एक-एक गांव में 21 सदस्यों की कमेटी बनाकर गांव तक आम आदमी पार्टी संगठन का विस्तार किया जाएगा.

आज के संगठन विस्तार में यमुनागर के ऋषिपाल प्रदेश विंग में सह सचिव और नसीब सिंह बुद्धिजीवी विंग के प्रदेश सह सचिव बनाए गए हैं. वहीं गुलाब सिंह और सुरेंद्र सिंह राठी को अंबाला लोकसभा उपाध्यक्ष, रणवीर सिंह, अमित तोमर, राकेश कुमार और सोमनाथ ब्लॉक अध्यक्ष, राजन भाटिया, मनीष मेहता, जसपाल राणा, नवीन शर्मा, जसपाल सिंह, रणबीर सिंह, अशदीप कनोजिया, परमजीत सिंह, सर्वजीत सिंह, जसवीर सिंह, करमबीर सिंह और करण सिंह को जिला सह सचिव बनाया गया है. इसके अलावा रमन धीमान, हरविंदर सिंह और नवाब जैलदार को अंबाला जिला उपाध्यक्ष बनाया गया. साथ ही विजय वर्मा और अश्विनी शर्मा को पंचकूला एक्स एम्प्लॉई एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. इनके साथ 1338 सर्किल पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में AAP ने किया नए संगठन का ऐलान, इस नेता को बनाया अध्यक्ष, यहां देखें पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें-आम आदमी पार्टी ने हरियाणा संगठन को तत्काल प्रभाव से किया भंग, अप्रैल तक नया मजबूत संगठन होगा तैयार

Last Updated : Nov 22, 2023, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details