हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में AAP को झटका, पार्टी की इकलौती नगरपालिका प्रधान निशा गर्ग जेजेपी में शामिल - आम आदमी पार्टी की नेता निशा गर्ग

हरियाणा में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों में दल बदल भी तेज होता जा रहा है. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की नेता निशा गर्ग जेजेपी में शामिल हो गई हैं.

AAP Municipal head Nisha Garg joined JJP
निशा गर्ग जेजेपी में शामिल

By

Published : Apr 28, 2023, 10:30 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 में होने हैं और चुनाव को लेकर अभी से कांटे की टक्कर चल रही है. चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों में दल बदल का दौर भी शुरू हो चुका है. जननायक जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर नए लोगों का पार्टी में शामिल होने का सिलसिला निरंतर जारी है. शुक्रवार को जेजेपी ने आम आदमी पार्टी को उस समय बड़ा झटका दिया, जब उनकी पार्टी की इकलौती नगरपालिका प्रधान निशा गर्ग ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की.

चंडीगढ़ स्थित उपमुख्यमंत्री आवास पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने निशा और उनके पति पुनीत गर्ग को पार्टी का पटका पहनाकर विधिवत रूप से जेजेपी में शामिल करवाया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा. निशा गर्ग इस्माइलाबाद नगरपालिका की प्रधान हैं. जेजेपी में शामिल होने के बाद निशा ने कहा कि उन्होंने जेजेपी की नीतियों और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है.

अब वे पिहोवा हलके में जेजेपी की मजबूती के लिए काम करेगी. इस अवसर पर शुगर फेड चेयरमैन एवं विधायक रामकरण काला, चेयरमैन कुलदीप सिंह मुलतानी, जेजेपी जिला अध्यक्ष कुलदीप जखवाला, युवा नेता जसविंदर खैरा, हलका प्रधान गुरलाल वड़ैच, दिलबाग गुराया, पूर्व प्रत्याशी योगेश शर्मा, ब्लॉक समिति चेयरमैन हरेंद्र सिंह, सरपंच कमल काजल आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:जेजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन, 33 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति, अजय चौटाला ने जारी की सूची

बता दें कि जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन का पुनर्गठन किया है. जेजेपी ने राष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं. जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 33 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की है. जेजेपी ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, एचपीएससी के पूर्व चेयरमैन केसी बांगड़ और वरिष्ठ नेता अनंतराम तंवर को राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details