चंडीगढ़:हरियाणा में आने वाले निगम चुनाव लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में आम आदमी पार्टी पूरी तरह से जुट गई है. इसी महीने पार्टी अपने संगठन का भी ऐलान करने वाली है. दरअसल, पार्टी ने बीते 1 महीने में प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया था. पार्टी ने प्रदेश में 10 लाख सदस्य बनाने का टारगेट रखा था. पार्टी ने टारगेट से एक लाख 77 हजार 241 सदस्य ज्यादा बनाए हैं. यानी पार्टी ने प्रदेश 11 लाख 77 हजार 241 सदस्य 10 अप्रैल तक बनाए. जिससे पार्टी के नेता भी उत्साहित है. पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा से बातचीत की.
सवाल- आम आदमी पार्टी ने सदस्य बनाने को लेकर जो टारगेट रखा था, आपकी पार्टी ने अस्पताल गेट से ज्यादा सदस्य बनाए हैं इस अचीवमेंट को आप कैसे देखते हैं?
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, हमारी पार्टी ने एक महत्वाकांक्षी टारगेट रखा था. हमें नहीं लग रहा था, कि हम इस टारगेट को अचीव कर पाएंगे या नहीं कर पाएंगे. मैच के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं कि जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से इस लक्ष्य को प्राप्त किया.
हमने 10 लाख का टारगेट रखा था, हमने 11 लाख 77 हजार 241 सदस्य बनाए. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी अचीवमेंट है. इससे पता चलता है कि हरियाणा में लोग आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जब हमने हल्का वाइज अपनी सदस्यता अभियान का एनालिसिस किया तो पता चला कि सबसे ज्यादा सदस्य पार्टी के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विधानसभा क्षेत्र से बनी उसके बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और फिर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर की विधानसभा क्षेत्र से बने. उन्होंने कहा कि जो इस बात को दर्शाता है, कि जिन चेहरों के दम पर सरकार चल रही है. उनको जनता रिजेक्ट कर चुकी है. अपने आप में बड़े बदलाव का संकेत हैं.
सवाल- आम आदमी पार्टी की आने वाले निगम चुनाव, लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर क्या तैयारी है?
जवाब- हमारी इन चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है. यह सरकार से पूछिए कि वह निगम चुनाव में देरी क्यों कर रही है. उन्होंने कहा कि जब भी प्रदेश में निगम चुनाव हो या फिर लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हम उसको लड़ने के लिए पूरी ताकत के साथ तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम इन चुनावों को शानदार तरीके से लड़ेंगे.
सवाल- आपकी पार्टी का हरियाणा में संगठन बनाने को लेकर कब तक का टारगेट रखा गया है?
जवाब- इसको लेकर हमारा पहला स्टेप था कि हम सदस्यता अभियान के जरिए यह पता करें कि हमारे कहां-कहां कितने सदस्य हैं. अब इसका दूसरा स्टेप जो होगा. वह यह रहेगा कि हम उनमें से अच्छे लोगों को संगठन में पद और जिम्मेदारियां दे. मुझे लगता है कि अप्रैल महीने में ही हम इस प्रक्रिया को आगे शुरू कर देंगे और संगठन की घोषणा भी कर देंगे. जो कि कुछ समय तक चलेगा. तीसरा लोगों के मुद्दों को लोगों तक पहुंचाना और सरकार के सामने उनको उठाना. जब एक बार हमारा संगठन बन जाएगा, तो हम फिर अपने तीसरे स्टेप पर जाएंगे. हम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर बड़ा आंदोलन प्रदेश में चलाएंगे.