चंडीगढ़: मंगलवार, 6 जून को नगर निगम की सदन मीटिंग में सांसद और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच गाली-गलौज मामले में राजनीति तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को आम आदमी पार्टी डडू माजरा के पार्षद और अन्य स्थानीय लोगों ने सांसद किरण खेर के खिलाफ धरना भी दिया गया. वहीं, शाम के समय इस धरने में शामिल होने जा रहे आम आदमी पार्टी के पार्षदों को चंडीगढ़ पुलिस ने दद्दू माजरा से हिरासत में ले लिया. इसके बाद उन्हें सीधा चंडीगढ़ सेक्टर-17 पुलिस थाने में ले जाया गया. चंडीगढ़ पुलिस को जानकारी मिली थी कि पार्षद सारंगपुर में करवाए जा रहे पयवेर लाइन के उद्घाटन समारोह में विघ्न डालने की कोशिश करेंगे.
पुलिस हिरासत में AAP के पार्षद: बता दें कि, सारंगपुर में गुरुवार शाम 5 बजे सांसद किरण खेर का एक कार्यक्रम था. पुलिस को भनक लगी कि आम आदमी पार्टी के पार्षद इस कार्यक्रम को लेकर सेक्टर-22 ए सारंगपुर में विरोध प्रदर्शन करने के लिए निकल रहे हैं. इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आम आदमी पार्टी पार्षदों को दद्दू माजरा के पास से हिरासत में ले लिया.