हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ AAP का प्रदर्शन - चंडीगढ़ आप प्रदर्शन तेल कीमत

देश में लगातार बढ़ रहे तेल के दाम के खिलाफ चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया. आप ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार करने और सारा बोझ आम आदमी पर डालने का आरोप लगाया.

aam admi party protest against price hike in petrol and diesel in chandigarh
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आप का प्रदर्शन

By

Published : Jul 1, 2020, 2:21 PM IST

चंडीगढ़:देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिससे लेकर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. इसी कड़ी में चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

इस मौके पर आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ इकाई के संयोजक प्रेम गर्ग ने कहा कि एक तरफ सरकार आम लोगों को राहत देने की बात करती है और दूसरी ओर सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर आम आदमी के लिए संकट खड़ा कर दिया है, क्योंकि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से हर जगह महंगाई बढ़ रही हैं.

चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

प्रेम गर्ग ने कहा कि डीजल के दाम बढ़ने से किसानों की खेती महंगी होती जा रही है. ट्रांसपोर्ट के लिए माल की ढुलाई महंगी हो रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि सरकार पर पैसे की कमी है, लेकिन भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है. जिस वजह से सरकार देश को ठीक तरह से नहीं चला पा रही है और अपनी इसी असफलता को छुपाने के लिए सरकार इसका सारा बोझ आम आदमी पर डाल रही है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में 27 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

प्रेम गर्ग ने कहा कि सरकार को पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के तहत लाना चाहिए और इसकी एक दर तय कर देनी चाहिए ताकि जब कच्चे तेल के दाम बढ़े तो उसी के साथ घर में पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ जाए और जब के दाम कम हो तो पेट्रोल और डीजल के दाम अपने आप कम हो जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details