चंडीगढ़ः बीजेपी, कांग्रेस के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बुधवार देर शाम आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी की है. जिसमें 26 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. आप इससे पहले 29 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. आम आदमी पार्टी की जारी सूची में 26 में से 6 महिलाओं को टिकट दिया है.
आम आदमी पार्टी ने 21 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 26 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की. 'आप' की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने सूची जारी की. उम्मीदवारों की सूची में 6 महिलाओं के नाम शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव में 'आप' ने इंडियन नेशनल लोकदल से टूटकर बनी जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया था. लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाने के बाद दोनों पार्टियों ने राहें जुदा कर ली थीं. आम आदमी पार्टी ने 2014 का हरियाणा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था, जहां बीजेपी पहली बार सत्ता में आई थी.