हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

AAP ने जारी की 26 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, जानें किसको कहां से मिला टिकट - हरियाणा आम आदमी पार्टी न्यूज

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद कर चुकी आम आदमी पार्टी ने 26 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जानें किसको कहां से मिला टिकट...

AAP ने जारी की 26 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट

By

Published : Oct 3, 2019, 10:22 AM IST

चंडीगढ़ः बीजेपी, कांग्रेस के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बुधवार देर शाम आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी की है. जिसमें 26 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. आप इससे पहले 29 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. आम आदमी पार्टी की जारी सूची में 26 में से 6 महिलाओं को टिकट दिया है.

आम आदमी पार्टी ने 21 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 26 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की. 'आप' की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने सूची जारी की. उम्मीदवारों की सूची में 6 महिलाओं के नाम शामिल हैं.

AAP ने जारी की 26 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट

लोकसभा चुनाव में 'आप' ने इंडियन नेशनल लोकदल से टूटकर बनी जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया था. लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाने के बाद दोनों पार्टियों ने राहें जुदा कर ली थीं. आम आदमी पार्टी ने 2014 का हरियाणा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था, जहां बीजेपी पहली बार सत्ता में आई थी.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा में कांग्रेस ने 84 प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान, रेणुका बिश्नोई का नाम गायब

हरियाणा विधानसभा चुनाव कब होंगे ?
बता दें कि हरियाणा विधासभा चुनाव 2019 के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होंगे. नामांकन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है. ऐसे में आज बीजेपी, जेजेपी, कांग्रेस और इनेलो के कई दिग्गज नेता अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 90 संसदीय विधानसभा चुनाव का फैसला 24 अक्टूबर को किया जाएगा. चुनाव के दौरान हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा.

ये भी पढ़ें: गढ़ी सांपला किलोई से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नामांकन आज, बीजेपी उम्मीदवार भी आज ही पर्चा दाखिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details