हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, परिवार पहचान पत्र समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

हरियाणा में आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करने जा रही है. इसका ऐलान आप के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने किया है. परिवार पहचान पत्र को लेकर उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप (Aam Aadmi Party protest in haryana) लगाए हैं.

Aam Aadmi Party protest in haryana
हरियाणा में आप का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 10, 2023, 4:44 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में आम आदमी पार्टी विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. पार्टी ने सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने इस मसले पर चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने पार्टी की रणनीति के बारे में चर्चा की. अनुराग ढांडा ने बताया कि 11 फरवरी को रोहतक में वह कई मुद्दों को लेकर बीजेपी कार्यालय का घेराव करेंगे. इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले 13 फरवरी को करनाल में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, 15 फरवरी को चंडीगढ़ में महाविरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की परिवार पहचान पत्र की योजना पार्टी परेशान पत्र बन गई है, जिसमें 11 लाख 23 हजार आय से जुड़ी गड़बड़ी है. इससे लाखों लोगों का पेंशन बंद हुआ है. इतना ही नहीं हजारों लोगों का राशन भी बंद हो गया है. परिवार पहचान पत्र सरकार का सबसे बड़ा फेलियर है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि रोहतक की 2 साल की बच्ची की आय 2 लाख से ज्यादा बताई गई. परिवार पहचान पत्र भ्रष्टाचार का साधन बन गया है. करेक्शन के नाम पर फार्म बेचने का काम किया जा रहा है. यह अलग तरह का धंधा चल रहा है. 800 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक करेक्शन करने की रिश्वत मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीईटी की परीक्षा में भी परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर किये बिना लागू कर दिया गया. इसका सबसे बड़ा असर पेंशन में दिखा. अनुराग ढांडा ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन शुरू इसलिए हुई थी कि अगर आपका कोई सहारा नहीं बना तो पेंशन उन बुजुर्गों का सहारा थी, लेकिन उस पर भी शर्तें लगाई जा रही है.

यह भी पढ़ें-Haryana Budget 2023: बजट से पहले CM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले- राज्य का बजट होगा खास

उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में जनता को परेशान करने का बहाना ढूंढ रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन त्रुटियों को दूर करने का काम नहीं करेगी तो हमें सड़कों पर उतरने पर मजबूर होना पड़ेगा. संदीप सिंह मामले में अनुराग ढांडा ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार प्रदेश की बेटी से छेड़छाड़ करने वाले को मंत्री बनाये हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details