हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में आम आदमी पार्टी के सदस्यों का आंकड़ा पहुंचा 8 लाख के पार, जानिए कब होगी संगठन की घोषणा

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश में 11 मार्च से सदस्यता अभियान चला रही है. एक महीने के अंदर ही हरियाणा में आम आदमी पार्टी के सदस्यों का आंकड़ा 8 लाख के पार पहुंच गया है. वहीं, हरियाणा आम आदमी पार्टी प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा है कि प्रदेश में जल्द ही संगठन की घोषणा की जाएगी. (Aam Aadmi Party members in Haryana)

Aam Aadmi Party members in Haryana
हरियाणा में आम आदमी पार्टी के सदस्यों का आंकड़ा 8 लाख के पार

By

Published : Apr 4, 2023, 8:31 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी ने गतिविधियां तेज कर दी हैं. आम आदमी पार्टी के मेगा सदस्यता अभियान को पूरे प्रदेश में जबरदस्त रुझान मिल रहा है. हरियाणा आम आदमी पार्टी प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 11 मार्च से शुरू हुए अभियान को पूरे प्रदेश में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. 10 लाख नए सदस्य जोड़ने के अभियान में चौथे सप्ताह में ही सदस्यों की संख्या 8 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल सदस्यता अभियान का अंतिम दिन होगा.

प्रदेश प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि, आगामी चुनावों यानी लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस महीने में जल्द ही संगठन की घोषणा भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी में वार्ड और गांव स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.

सुशील गुप्ता ने बताया कि, 76500-88000 पर मिस कॉल कर कोई भी आम आदमी पार्टी का सदस्य बन सकता है. सदस्यता अभियान के दौरान अभी तक हिसार लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा नये सदस्य आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. इसके बाद करनाल, अंबाला, भिवानी, सिरसा, रोहतक, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी से नए सदस्य जुड़े हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के दौरान हर रोज टॉप 10 कार्यकर्ताओं का नाम भी घोषित किया जाता है, ताकि अन्य कार्यकर्ताओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके.

उन्होंने कहा कि, हिसार लोकसभा क्षेत्र से अभी तक 1 लाख 2 हजार 686 नये सदस्य जुड़े हैं. वहीं, करनाल लोकसभा से 97,552 नए सदस्य आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. अंबाला लोकसभा क्षेत्र से 91,302 नए सदस्य आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं.भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से 88,105, सिरसा लोकसभा क्षेत्र से 86,540, रोहतक लोकसभा क्षेत्र से 85,552, कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से 72,585 हजार, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से 67,205, फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से 59,780 और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से 51,885 ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है. कुल नए सदस्यों की संख्या 8 लाख 3 हजार 192 हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों से प्रदेश की जनता परेशान हैं. बीजेपी जेजेपी की सरकार ने प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी है, बुजुर्गों की पेंशन कटने से काफी परेशान हैं. बेमौसम बारिश से प्रदेश के किसानों की 70 फीसदी से ज्यादा फसल खराब हो चुकी है. सरकार की ओर से गिरदावरी का काम शुरू नहीं हुआ है. वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर सैनिक एक बार फिर सड़कों पर उतर चुके हैं. मुख्यमंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर जनसंवाद करने का ढकोसला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी की शिक्षा, स्वास्थ्य और जनता को फ्री देने वाली मूलभूत सुविधाओं से प्रभावित हो कर प्रदेश में जनता आम आदमी पार्टी से जुड़ रही है.

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश से मिल रहे जनसमर्थन से साबित हो गया है कि आम आदमी पार्टी समय से पहले 10 लाख सदस्यों का लक्ष्य प्राप्त कर लेगी. उन्होंने कहा कि इससे ये स्पष्ट हो गया है कि 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. आम आदमी पार्टी ही प्रदेश में बीजेपी को हराने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि हरेक घर, हर वार्ड, हर गांव और प्रत्येक विधानसभा तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जाएंगे.

ये भी पढ़ें:आप पार्टी के नेताओं ने किया पोस्टर कैंपेन पर पुलिस की कार्रवाई का विरोध, हरियाणा सरकार पर निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details