हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'अरविंद केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है बीजेपी', AAP प्रवक्ता का गंभीर आरोप - haryana news in hindi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन करने पर सियासत गरमाती नजर आ रही है. जिसके चलते हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ललित अग्रवाल ने भाजपा पर सीएम अरविंद केजरीवाल की हत्या करवाने के आरोप (Lalit Agarwal on Delhi CM house Attack) लगाए हैं.

Lalit Agarwal on Delhi CM house Attack
Lalit Agarwal on Delhi CM house Attack

By

Published : Mar 30, 2022, 7:51 PM IST

भिवानी: पंजाब में भाजपा की करारी हार व आम आदमी पार्टी की बंपर जीत के बाद भाजपा पूरी तरह बौखला गई है. भाजपा की बौखलाहट इसी बात से पता चलती है कि पंजाब में आप की जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला होता है. आश्चर्य की बात है कि हमले के समय पुलिस भी वहां से नदारद रहती है. ये हमला देश के हर उस व्यक्ति पर है, जो ईमानदारी से राजनीति करना चाहता है. आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रवक्ता ललित अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर ये आरोप (Lalit Agarwal on Delhi CM house Attack) लगाये हैं.

दरअसल बुधवार को राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जमकर हंगामा हुआ है. जहां भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के घर के बाहर तोड़-फोड कर जोरदार प्रदर्शन (Attack on Arvind Kejriwal House) किया. वहीं दिल्ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान सीएम आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा अवरोधकों पर हमलाकर उन्हें नुकसान पहुंचाया. इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता ललित अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला, सीसीटीवी कैमरों व दरवाजों को तोड़ने की कोशिश की गई. बुम कैरियर तोड़े गए तथा उसी वक्त पुलिस का वहां से नदारद होना, इसी बात की ओर संकेत करते है कि यह एक सोची-समझी साजिश थी.

'अरविंद केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है बीजेपी', AAP प्रवक्ता का गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें-भगवंत मान पर CM खट्टर का तंज, 'पहले सब कुछ फ्री बांटने का वादा करो, फिर कटोरा लेकर खड़े हो जाओ PM के सामने'

ललित अग्रवाल ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के घर पर हुआ हमला भाजपा की कायरता दर्शाता है. आप प्रवक्ता ने कहा कि असल में भाजपा अपने गुंडों के द्वारा केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है. इसीलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर हमला किया गया तथा उसी वक्त सिक्योरीटी भी हटा ली गई. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के बीच से अपना विश्वास खोती जा रही है और बौखला गई है, इसीलिए ऐसे ओछे हथकंडों पर उतर आई हैं. बता दें कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के द कश्मीरी फाइल्स के बयानों को लेकर हमला किया है.

अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष के फिल्म कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि एक फिल्म निर्देशक करोड़ों कमा रहा है और भाजपा के लोग पोस्टर लगा रहे हैं. अगर सबको फिल्म दिखानी है तो निर्देशक से कहो कि वह यूट्यूब पर डाल दे, सब मुफ्त में देख पाएंगे, टैक्स में छूट देने की जरूरत क्या है. उनके इस बयान पर दिल्ली विधानसभा में ठहाके लगे और जब तक वो अपना भाषण पूरा कर पाते यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि बाद में उनकी और पार्टी के नेताओं की ओर से इस पर सफाई दी गई.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details