भिवानी: पंजाब में भाजपा की करारी हार व आम आदमी पार्टी की बंपर जीत के बाद भाजपा पूरी तरह बौखला गई है. भाजपा की बौखलाहट इसी बात से पता चलती है कि पंजाब में आप की जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला होता है. आश्चर्य की बात है कि हमले के समय पुलिस भी वहां से नदारद रहती है. ये हमला देश के हर उस व्यक्ति पर है, जो ईमानदारी से राजनीति करना चाहता है. आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रवक्ता ललित अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर ये आरोप (Lalit Agarwal on Delhi CM house Attack) लगाये हैं.
दरअसल बुधवार को राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जमकर हंगामा हुआ है. जहां भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के घर के बाहर तोड़-फोड कर जोरदार प्रदर्शन (Attack on Arvind Kejriwal House) किया. वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान सीएम आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा अवरोधकों पर हमलाकर उन्हें नुकसान पहुंचाया. इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता ललित अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला, सीसीटीवी कैमरों व दरवाजों को तोड़ने की कोशिश की गई. बुम कैरियर तोड़े गए तथा उसी वक्त पुलिस का वहां से नदारद होना, इसी बात की ओर संकेत करते है कि यह एक सोची-समझी साजिश थी.
ये भी पढ़ें-भगवंत मान पर CM खट्टर का तंज, 'पहले सब कुछ फ्री बांटने का वादा करो, फिर कटोरा लेकर खड़े हो जाओ PM के सामने'