चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में अभी भले ही वक्त है, लेकिन राजनीतिक पार्टियां अभी से तैयारी में जुट गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी हरियाणा पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने हरियाणा संगठन को आज तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया है. AAP का कहना है कि जल्द ही प्रदेश में नई संगठन की घोषणा होगी. वहीं, इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि, आम आदमी पार्टी का पूरे प्रदेश में नया और मजबूत संगठन अप्रैल तक तैयार किया जाएगा. प्रदेश की सभी इकाइयों को भंग कर दिया गया है. प्रदेश, जोन, जिला, लोकसभा और विधानसभा समेत सभी पदों को तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरे प्रदेश में से ग्राम और बूथ स्तर तक नए पदाधिकारियों की नियुक्ति करेगी. 2024 के चुनावों के मद्देनजर संगठन की मजबूती देने के लिए नए और संघर्षशील पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी. अनुराग ढांडा ने कहा कि 29-30 जनवरी को जोनल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर संगठन निर्माण की शुरुआत की जाएगी. 29 को गुरुग्राम और रोहतक में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा. वहीं, 30 को हिसार और कुरुक्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा.