हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

AAP ने लगाया हरियाणा पर गंदे पानी के सप्लाई का आरोप, राजनीतिक साजिश से जोड़ा मामला - दिल्ली जल बोर्ड दिनेश मोहनिया पीसी

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाए हैं. आप का आरोप है कि हरियाणा सरकार राजनीतिक साजिश के तहत गंदे पानी की सप्लाई कर रही है.

haryana for supplying dirty water
AAP ने लगाया हरियाणा पर गंदे पानी के सप्लाई का आरोप

By

Published : Jan 12, 2020, 8:53 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़ःआम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने हरियाणा सरकार पर गंदे पानी के सप्लाई का आरोप लगाया है. मोहनिया ने कहा कि दिल्ली में आने वाले पानी का एक बड़ा स्रोत हरियाणा है और चुनाव की घोषणा के बाद से ही हरियाणा से आने वाले पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है, जिससे दिल्ली 100 एमजीडी कम पानी का उत्पादन कर रहा है.

गंदा पानी सप्लाई BJP की साजिश- मोहनिया
मोहनिया ने कहा कि दिल्ली में चुनाव होने वाले हैं, इसलिए बीजेपी एक षड्यंत्र के तहत दिल्ली के ईमानदार सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि 3 दिनों से दिल्ली में पानी की समस्या दोबारा शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित हरियाणा से जो पानी आ रहा है उसमें अमोनिया की मात्रा बढ़ी हुई है. जिससे पानी की समस्या भी बढ़ गई है.

AAP ने लगाया हरियाणा पर गंदे पानी के सप्लाई का आरोप

लगातार बढ़ रहा अमोनिया का आंकड़ा- मोहनिया
बीते तीन दिनों में हरियाणा से आने वाले पानी में अमोनिया की मात्रा का आंकड़ा देते हुए मोहनिया ने बताया कि 8 जनवरी को 1.2 पीपीएम, 9 जनवरी को 1.8 पीपीएम और 10 जनवरी को 2.7 पीपीएम की मात्रा पाई गई. मोहनिया ने बताया कि अमोनिया की मात्रा बढ़ने से दिल्ली जल बोर्ड सामान्य उत्पादन की तुलना में लगभग 100 एमजीडी कम पानी का उत्पादन कर रहा है.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली चुनाव के लिए AAP ने झोंकी ताकत, हरियाणा के हजारों कार्यकर्ता करेंगे प्रचार

सेंट्रल दिल्ली-उत्तरी दिल्ली प्रभावित
दिनेश मोहनिया ने ये भी कहा कि जब तक पानी की सप्लाई सामान्य नहीं होती है, तब तक ये समस्या बरकरार रहेगी. उन्होंने बताया कि इससे सेंट्रल दिल्ली और उत्तरी दिल्ली के कुछ इलाके प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने पानी की सप्लाई सामान्य करने के लिए हरियाणा से अपील भी की.

BJP आरोप लगाती रही है
इस पूरे मामले को सियासी रूप से जोड़ते हुए मोहनिया ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले इस प्रकार की गतिविधियां मन में शक पैदा करती है और शक इसलिए भी है, क्योंकि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दिल्ली जल बोर्ड पर गंदे पानी की सप्लाई का आरोप लगाते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details