चंडीगढ़: आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 14 अगस्त 2021 वार शनिवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि षष्ठी सुबह 11:50 तक तत्पश्चात सप्तमी तिथि रहेगी.
षष्ठी तिथि का महत्व : चतुर्मास के दिनों में तांबे व कांसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए.चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है.
ये भी पढ़ें- Horoscope Today 14 August 2021 राशिफल : वृश्चिक, मकर, मीन राशि वालों को धनलाभ के आसार