हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहलवान की हत्या मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर लगे ये आरोप, एफआईआर दर्ज - wrestler sushil kumar news

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों में झगड़ा हुआ. इस झगड़े में एक घायल पहलवान की मौत हो गई. वहीं इस मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का नाम भी आ रहा है.

Chhatrasal Stadium wrestler killed
पहलवान की हत्या मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर भी लगे आरोप

By

Published : May 5, 2021, 3:39 PM IST

Updated : May 5, 2021, 3:46 PM IST

नई दिल्ली :राजधानी के मॉडल टाउन स्थित छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों के बीच झड़प की घटना सामने आई है, जिसमें 2 पहलवानों को गम्भीर चोट आने के साथ ही हॉस्पिटल में उपचार के दौरान एक पहलवान की मौत हो गई. मृतक की पहचान सागर के रूप में की गई है. पुलिस की शुरूआती जांच में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर झगड़े का पता चला है. वहीं हत्या की प्रारंभिक जांच में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का नाम सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पहलवानों की लड़ाई में एक की मौत, ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर भी लगे आरोप, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-पुलिस का अमानवीय चेहरा! रेहड़ी की परमिशन होने के बाद भी बुजुर्ग को जड़े थप्पड़, डंडे से भी मारने का आरोप

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सागर के पिता दिल्ली पुलिस में हवलदार है. मंगलवार रात उसके साथ रहने वाले पहलवान साथियों और सागर के बीच झगड़ा होने पर उन्होंने सागर पर हमला कर दिया.

एफआईआर की कॉपी

दोनों गुटों में जमकर हुई मारपीट

बताया जा रहा है कि मारपीट में सोनू और सागर नाम के दोनों अलग-अलग गुटों के लोगों को गंभीर चोट आई है. हमलावर गुट ने सागर को गोली मारी जिसके बाद सागर और सोनू को सिविल लाइन ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सागर को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने सोनू नाम के हमलावर बदमाश को पकड़ लिया जिससे पूछताछ लगातार की जा रही है.

मामले में सुशील कुमार ने दी सफाई

ये पढ़ें-पानीपत: संदिग्ध परिस्थितियों में 2 सगी बहनों ने निगला जहर, एक की मौत

Last Updated : May 5, 2021, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details