हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गजब का शौक: 71 हजार की एक्टिवा स्कूटी के लिए खरीदा 15 लाख का वीआईपी नंबर - चंडीगढ़ में 15 लाख में लिया स्कूटी का नंबर

एक कहावत है शौक बड़ी चीज है. इसके लिए कई बार लोग ऐसा-ऐसा काम कर गुजरते हैं जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता है. कुछ ऐसा ही मामला चंडीगढ़ से सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपनी स्कूटी के वीआईपी नंबर के लिए लाखों रुपये खर्च कर दिये.

Honda Activa Scooty Vip number In chandigarh
शौक बड़ी चीज हैं: एक्टिवा के लिए खरीदी वीआईपी नंबर प्लेट, खर्च कर दी 15 लाख से ज्यादा की रकम

By

Published : Apr 20, 2022, 7:21 AM IST

Updated : Apr 20, 2022, 1:21 PM IST

चंडीगढ़: वीआईपी नंबर प्लेट या फैंसी नंबर प्लेट की दीवानगी में लोग मुंह मांगी कीमत खर्च करने को तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ में देखने को मिला. यहां रहने वाले एक शख्स ने अपनी महज 71 हजार रुपये कीमत वाली होंडा एक्टिवा स्कूटी के लिए एक वीआईपी नंबर प्लेट 15 लाख (scooty VIP number for 15 lakh in Chandigarh) रुपये से ज्यादा खर्च करके खरीदे हैं. चंडीगढ़ के बिजनेस मैन के इस शौक की चर्चा पूरे शहर में हो रही है.


दरअसल 42 साल के बृज मोहन का एडवरटाइजिंग का बिजनेस है. वे चंडीगढ़ के सेक्टर-23 में रहते हैं. बृज मोहन ने हाल ही में चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण (Chandigarh registering and licensing authority) द्वारा आयोजित एक नीलामी में अपनी स्कूटी के लिए फैंसी नंबर प्लेट हासिल किए हैं. उन्होंने वाहन संख्या CH01-CJ-0001 को हासिल करने के लिए 15.44 लाख रुपये का भुगतान किया.

हमेशा एक्टिवा में नहीं रहेगा यह नंबर-हालांकि, यह महंगी व्हीकल नंबर प्लेट उनके एक्टिवा स्कूटर पर हमेशा नहीं लगी रहेगी. ब्रिज मोहन ने बताया कि वह इसे भविष्य में अपनी कार के लिए इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि शुरुआत में यह उनके स्कूटर पर दिखेगा. उन्होंने कहा, 'मैं फिलहाल अपने एक्टिवा स्कूटी के लिए इस नंबर का इस्तेमाल करूंगा, जिसे मैंने हाल ही में खरीदा था लेकिन आखिरकार इसे मैं इसे अपनी कार में लगाउंगा'

फैंसी नंबरों से कमाए 1.5 करोड़ रुपये-बृज मोहन ने जिस नंबर प्लेट को खरीदा है, वह नई सीरीज CH01-CJ के लिए विभिन्न फैंसी वाहन नंबरों की नीलामी का एक हिस्सा थी. यह नीलामी प्रक्रिया 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण द्वाराआयोजित की गई थी. चंडीगढ़ लाइसेंसिंग प्राधिकरण के एक अधिकारी के मुताबिक, 378 नंबर प्लेट की नीलामी हुई जिससे कुल 1.5 करोड़ रुपये मिले.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 20, 2022, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details