हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ग्रीन जोन महेंद्रगढ़ से-2 तो रेवाड़ी से 3 कोरोना पॉजिटिव, 376 हुई मरीजों की संख्या - हरियाणा कोरोना मरीजों की संख्या

हरियाणा से शनिवार को 28 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज 376 हो गए हैं. वहीं करीब 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

9th may haryana corona update
हरियाणा में 6 नए मामले आए सामने

By

Published : May 9, 2020, 2:19 PM IST

Updated : May 9, 2020, 7:44 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हर रोज प्रदेश में एक्टिव मरीज बढ़ रहे हैं. शनिवार को प्रदेश से 28 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 675 पहुंच गई है और एक्टिव केस 376 हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

इन जिलों से सामने आए केस

आज सुबह सबसे ज्यादा 16 मामले कोरोना हॉटस्पॉट बने गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके अलावा 3 मामले सोनीपत, 2 मामले पंचकूला, पानीपत-सिरसा में भी 1-1 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं रोहतक में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन

ग्रीन जोन में कोरोना का कहर

ग्रीन जोन में शामिल हरियाणा के रेवाड़ी जिले में भी कोरोना का कहर बरपा है. शनिवार को रेवाड़ी से कोरोना के पहले 3 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा ग्रीन जोन महेंद्रगढ़ में भी कोरोना की घुसपैठ जारी है. महेंद्रगढ़ से शनिवार को 2 नए मामले सामने आए हैं.

कोरोना हॉटस्पॉट बने गुरुग्राम से सामने आए 16 नए केस

गुरुग्राम बना कोरोना हॉटस्पॉट!

शनिवार को भी साइबर सिटी गुरुग्राम से 16 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद यहां कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है. वहीं गुरुग्राम से आज 13 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.

झज्जर में भी बढ़ें मरीज

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से झज्जर और गुरुग्राम में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. झज्जर के बहादुरगढ़ की अनाज मंडी से सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए थे. इन सभी कोरोना मरीजों के तार दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े थे. झज्जर में अभी तक कुल 64 कोरोना के एक्टिव केस है.

Last Updated : May 9, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details