चंडीगढ़:शनिवार को राजधानी चंडीगढ़ में कोरोना के 90 नए मामले सामने आए. जिससे चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13081 हो चुकी है. अब यूटी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1229 हो गई है. वहीं 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई.
अभी तक चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से 190 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा शनिवार को 157 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 11662 तक पहुंच गई है.