हिसार:हिसार को एविएशन हब ( Hisar Aviation Hub) बनाना हरियाणा सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे तेजी से पूरा किया जा रहा है. इसके बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा का निर्माण करना पूरे राज्य के लोगों की महत्वाकांक्षी योजना है. इस ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए हरियाणा सरकार महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हिसार हवाई अड्डे के निर्माण कार्यों पर 946 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगी.
उन्होंने बताया कि आवंटित धन राशि को दूसरे फेज में चल रहे हवाई अड्डे के निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए अलग-अलग चरणों में खर्च किया जाएगा. इंटीग्रेटेड एविएशन हब के रूप में विकसित किए जा रहे हिसार हवाई अड्डे के निर्माण कायों के दूसरे चरण में रायपुर के पास यात्री लाइन के अलावा कार्गो रेलवे लाइन का निर्माण भी शामिल है.
ये भी पढ़िए:हिसार को अंतरराष्ट्रीय विमानन हब बनाना चाहती है हरियाणा सरकार, डिप्टी सीएम ने बनाई रणनीति
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश वासियों के लिए गौरव की बात है कि हिसार हवाई अड्डे का नामकरण हरियाणा सरकार ने महाराजा अग्रसेन के नाम पर किया है. महाराजा अग्रसेन का बसाया गया अग्रोहा नगर हिसार से महज 20 किलोमीटर दूरी पर है और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नामकरण से अब अग्रोहा को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आवंटित धनराशि का प्रयोग आगामी तीन वर्षों के दौरान किया जाएगा.
उन्होंने ये भी कहा कि हिसार को एविएशन हब के रूप में विकसित करने का कार्य तेजी से चल रहा है. रनवे और टैक्सीवे को बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी किए गए 164 करोड़ रुपये के टेंडर का 15 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और रनवे का खुदाई कार्य और इस पर मिट्टी डालने का काम 75 से 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है.