चंडीगढ़:यूटी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को भी चंडीगढ़ में कोरोना के 94 नए मामले सामने आए. जिसके बाद चंडीगढ़ में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 14702 हो गई है. जिसमें कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 671 हो गई है.
एक तरफ जहां यूटी में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. मरने वाला मरीज की उम्र 34 वर्ष था. उसकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हो गई है.
अब चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 229 तक पहुंच गया है. इसके अलावा चंडीगढ़ में बुधवार को कोरोना के 51 मरीज ठीक हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिसके बाद चंडीगढ़ में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 13802 हो गई है.
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 110989 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 95620 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 667 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 101 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें:बुधवार को फूटा कोरोना बम, एक दिन में आए कोरोना के 1952 नए मामले