चंडीगढ़:कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. बुधवार को चंडीगढ़ में 92 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिसके बाद अब चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 15,434 हो चुकी है, जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 958 है.
बुधवार को 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. चंडीगढ़ में अभी तक कोरोना के मरीजों की मौत का आंकड़ा 243 तक पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ताजा जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 1,19,635 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1,03,499 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 139 लोगों के सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. इसके 702 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है.