हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शिक्षक दिवस 2020: चंडीगढ़ के इन अध्यापकों को मिलेगा राज्य पुरस्कार - chandigarh teachers day

5 सितंबर को देश में शिक्षक दिवस मनाया जाएगा. इस खास मौके पर चंडीगढ़ प्रशासन ने अपने 9 अध्यापकों को राज्य पुरस्कार और पांच अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देने का फैसला लिया है.

9 chandigarh teachers will be given state award on teachers day 2020
9 chandigarh teachers will be given state award on teachers day 2020

By

Published : Sep 4, 2020, 5:00 PM IST

चंडीगढ़: प्रशासन ने शिक्षक दिवस पर इस बार 9 राज्य पुरस्कार और पांच प्रशस्ति पत्र देने का फैसला किया है. राज्य पुरस्कार विजेताओं को एक पदक, एक प्रमाण पत्र और 21,000 रुपये की नकद राशि दी जाएगी.

वहीं प्रशस्ति पत्र प्रमाण पत्र पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ 5100 रुपये दिए जाएंगे. पदक और प्रशस्ति पत्र पुरस्कार विजेताओं को एक समारोह में प्रदान किए जाएंगे, जो बाद में स्कूलों के खुलने पर आयोजित किए जाएंगे.

राज्य पुरस्कार विजेता

रंजना श्रीवास्तव (प्रिंसिपल, जीएमएसएसएस 8)

शकुंतला (हेडमिस्ट्रेस, जीएमएचएस 36)

मनजीत कौर गिल (लेक्चरर इंग्लिश, जीएमएसएस 35)

नीरू सोफत (लेक्चरर केमिस्ट्री, जीएमएसएसएस 16)

भारत भूषण (टीजीएस)

गुरप्रीत सिंह (डीपीई, जीएमएसएसएस 35)

रवि जसवाल (टीजीटी साइंस, जीएचएस मलोया)

रमन प्रसाद (व्याख्याता शारीरिक शिक्षा, जीएमएसएसएस 26)

ऋतु कालरा (जेबीटी, जीएमपीएस 49 डी)

इन्हें मिलेगा प्रशस्ति पत्र

पुष्पांजलि (व्याख्याता मनोविज्ञान, जीएमएसएसएस 18)

परवीन कुमारी (टीजीटी साइंस, जीएमएसएसएस 20 बी)

मनप्रीत कौर (व्याख्याता, जीएमएसएसएस 15)

सुनीता श्योराण (टीजीटी, जीएमएसएसएस 20 बी)

नीतू (जेबीटी, जीएचएस 38 बी)

ये भी पढे़ं-कोरोना काल में रेस्टोरेंट कारोबार ठप, अब ऑनलाइन डिलीवरी बनी फूडीज का सहारा!

ABOUT THE AUTHOR

...view details