चंडीगढ़: प्रशासन ने शिक्षक दिवस पर इस बार 9 राज्य पुरस्कार और पांच प्रशस्ति पत्र देने का फैसला किया है. राज्य पुरस्कार विजेताओं को एक पदक, एक प्रमाण पत्र और 21,000 रुपये की नकद राशि दी जाएगी.
वहीं प्रशस्ति पत्र प्रमाण पत्र पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ 5100 रुपये दिए जाएंगे. पदक और प्रशस्ति पत्र पुरस्कार विजेताओं को एक समारोह में प्रदान किए जाएंगे, जो बाद में स्कूलों के खुलने पर आयोजित किए जाएंगे.
राज्य पुरस्कार विजेता
रंजना श्रीवास्तव (प्रिंसिपल, जीएमएसएसएस 8)
शकुंतला (हेडमिस्ट्रेस, जीएमएचएस 36)
मनजीत कौर गिल (लेक्चरर इंग्लिश, जीएमएसएस 35)
नीरू सोफत (लेक्चरर केमिस्ट्री, जीएमएसएसएस 16)
भारत भूषण (टीजीएस)
गुरप्रीत सिंह (डीपीई, जीएमएसएसएस 35)