हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में कोरोना ने तोड़े अबतक के सभी रिकॉर्ड, 860 नए केस और 7 मरीजों की मौत - कोरोना के लक्षण कितने दिन में दीखते है

चंडीगढ़ में रविवार को 860 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 7 मरीजों ने भी दम तोड़ा है.

chandigarh corona update
चंडीगढ़ में कोरोना ने तोड़े अबतक के सभी रिकॉर्ड

By

Published : May 2, 2021, 8:22 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. रविवार को चंडीगढ़ के अभीतक के सबसे ज्यादा 860 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 7 मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद चंडीगढ़ में मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 496 पहुंच गई है.

इसके अलावा रविवार को 483 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7,592 हो गई है.

ये भी पढ़िए:हरियाणाः पहले 3 दोस्तों ने शराब पी फिर दो ने मिलकर तीसरे की कर दी हत्या

बता दें कि चंडीगढ़ में अभी तक 4,12,497 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है, जिनमें से 3,67,088 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शहर में अभी तक 44,306 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 36,218 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी तक 1103 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 4010 टेस्ट किए गए हैं, जबकि 124 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

एस्टेट ऑफिस और लाइसेंसिंग अथॉरिटी 9 मई तक रहेंगे बंद

चंडीगढ़ एस्टेट ऑफिस और लाइसेंसिंग अथॉरिटी अगले 1 सप्ताह के लिए बंद कर दिए गए हैं. ये दोनों ऑफिस 9 मई तक बंद रहेंगे. दोनों ऑफिस 30 मई तक के लिए भी बंद रखे गए थे, लेकिन अब इन दोनों दफ्तरों को बंद रखने की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details