चंडीगढ़: देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. अगर बात चंडीगढ़ की करें तो यहां भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. शुक्रवार को चंडीगढ़ से इस का सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. शुक्रवार को चंडीगढ़ से रिकॉर्ड 828 कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 476 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
नए कोरोना मरीजों के मिलने के बाद चंडीगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,622 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा शुक्रवार को 3 मरीजों की भी कोरोना से मौत हुई है. चंडीगढ़ में कोविड की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 430 तक पहुंच गई है.