हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में कोरोना का कहर, मिले इस साल के सबसे ज्यादा नए मरीज - चंडीगढ़ 828 नए कोरोना मरीज

शुक्रवार को चंडीगढ़ में रिकॉर्ड 828 कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद शहर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,622 तक पहुंच चुकी है.

828 new cases chandigarh
चंडीगढ़ में कोरोना का कहर

By

Published : Apr 23, 2021, 7:50 PM IST

चंडीगढ़: देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. अगर बात चंडीगढ़ की करें तो यहां भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. शुक्रवार को चंडीगढ़ से इस का सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. शुक्रवार को चंडीगढ़ से रिकॉर्ड 828 कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 476 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

नए कोरोना मरीजों के मिलने के बाद चंडीगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,622 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा शुक्रवार को 3 मरीजों की भी कोरोना से मौत हुई है. चंडीगढ़ में कोविड की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 430 तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम और फरीदाबाद में लग सकता है वीकली लॉकडाउन, गृह मंत्री से मुख्य सचिव ने की सिफारिश

चंडीगढ़ में अभी तक 3,78,454 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है, जिनमें से 3,40,146 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शहर में अभी तक 37,232 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिनमें से 32,180 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी तक 1076 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 4062 टेस्ट किए गए हैं, जबकि 186 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details