चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वैक्सीन (Haryana Corona Vaccination) की पहली और दूसरी डोज देने का सिलसिला जारी है. अभी तक प्रदेश में 82 प्रतिशत स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों ( एचसीडब्ल्यू ) और 82 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक देने का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर चुका है जोकि 81 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है.
फ्रट लाइनर्स की हुई प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन
प्राथमिकता वाले समूहों के टीकाकरण कि बात करें तो अभी तक 2,15,077 हेल्थ केअर वर्कर्स ( एचसीडब्ल्यू ) को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है जबकि 1,36,945 एचसीडब्ल्यू को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है. 1,97,014 फ्रंट लाइन वर्कर्स ( एफएलडब्ल्यू ) को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है और 81,163 एफएलडब्ल्यू को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है. 18 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों के टीकाकरण की बात करें तो अभी तक 49,23,914 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 8,58,986 लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
ये पढ़ें-यूपी में वैक्सीन ले रहे हरियाणा के लोग, खट्टर सरकार के दावों की खुली पोल
राज्य में प्राथमिकता समूहों यानी एचसीडब्ल्यू और एफएलडब्ल्यू को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक देने की प्रतिशतता काफी अधिक है, जबकि 50 प्रतिशत एचसीडब्ल्यू और 37 प्रतिशत एफएलडब्ल्यू को टीके की दूसरी खुराक दी गई है. प्राथमिकता समूहों में अब तक केवल 50 प्रतिशत एचसीडब्ल्यू और 37 प्रतिशत एफएलडब्ल्यू को टीके की दूसरी खुराक इसलिए दी गई है, क्योंकि दूसरी खुराक पहली खुराक देने के 12 से 16 सप्ताह की अवधि के बाद दी जानी है.