चंडीगढ़:मध्यमवर्गीय परिवारों के बहुत से लोग थोड़े पैसे जमा करने के लिए कमेटियों का इस्तेमाल करते हैं. जिसमें कई लोग पैसे जमा करते हैं और कोई भी एक इंसान जमा पूंजी को अपने पास रखता है और धीरे-धीरे कर दूसरे लोगों में बांटता है. लोग पाई-पाई जोड़कर कमेटी में रुपये भरते हैं ताकि उन्हें जब एकमुश्त राशि चाहिए हो तो वो पैसा उनके काम में आए.
चंडीगढ़ः कमेटी के 80 लाख लेकर व्यक्ति फरार, कई लोगों को लगा चूना - चंडीगढ़
शनिवार को चंडीगढ़ के डड्डूमाजरा से 80 लाख रुपये लेकर फरार होने का मामला सामने आया. दरअसल मामला कमेटी से जुड़ा है जिसमें कई लोगों के पैसे थे. अब लोगों ने पुलिस से आरोपी को पकड़ने की गुहार लगाई है.
कमेटी के 80 लाख लेकर व्यक्ति फरार
वहीं ये कमेटी कुछ लोगों को भारी पड़ गई. दरअसल मामला चंडीगढ़ स्थित डडूमाजरा से आया है, जहां लोगों की कमेटी के लाखों रुपये लेकर एक व्यक्ति रफूचक्कर हो गया. 80 लाख रुपये इन लोगों ने जिस कमेटी में जमा किए थे वो लेकर फरार हो गया.
ये लोग रोजाना आरोपी व्यक्ति के घर के चक्कर काट रहे हैं लेकिन आरोपी फरार है. कुल 30 लोगों ने ऐसे कमेटी डाल रखी है. किसी के एक लाख रुपये जमा थे तो किसी के 2 लाख. हाल ही में पीड़ित लोगों ने चंडीगढ़ के एसएसपी को इसकी लिखित शिकायत दी है.