चंडीगढ़: देश के युवाओं का अच्छे काम के लालच में आकर विदेश में फंसना आम सा हो चला है. भारत से विदेशों में जाकर वतन वापसी की कामना करने वाले युवकों की मदद बेहद कम हो पाती है. पिछले कुछ समय से दुबई में फंसे 29 भारतीय युवकों में से 8 को बड़े कारोबारी और सरबत दा भला ट्रस्ट के प्रमुख डॉक्टर एसपी सिंह ओबरॉय शनिवार को चंडीगढ़ लेकर पहुंचे.
करीब 6 महीने से वेतन ना मिलने के चलते ये युवक दुबई में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर थे. इनकी तरफ एसपी सिंह ओबरॉय ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए भारत वापसी करवाई. डॉक्टर ओबरॉय ने दावा किया है कि बाकी भारतीय युवकों को अगले हफ्ते तक वो भारत वापस लेकर आएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि एजेंट जो युवकों को विदेश भेजते हैं उनको रजिस्टर करना बेहद जरूरी है. अक्सर काम की तलाश में विदेशों में गए युवक फंस जाते हैं.
लाखों रुपए खर्च कर दुबई में काम की तलाश में गए आठ भारतीय युवक चंडीगढ़ पहुंचे. दरअसल ये सभी युवक बड़े कारोबारी और सरबत दा भला ट्रस्ट के प्रमुख डॉक्टर एसपी सिंह ओबरॉय की मदद से भारत पहुंचे हैं. डॉक्टर ओबरॉय सभी को अपने साथ लेकर मोहाली एयरपोर्ट पहुंचे. दुबई में फंसे इन 8 युवकों में से 4 युवक हरियाणा जबकि चार युवक पंजाब के रहने वाले हैं.
दुबई में फंसे 29 भारतीय युवकों में से 8 को लाया गया भारत इस दौरान एसपी सिंह ओबरॉय ने बताया कि उन्हें एक दिन पहले ही युवकों के दुबई में फंसे होने की जानकारी मिली थी और ये सभी युवक पिछले कुछ महीनों से वेतन ना मिलने के चलते बेहद परेशानी में थे. उन्होंने बताया कि 29 युवकों में से 8 के पासपोर्ट पूरी तरह से तैयार थे जिसके बाद भी 8 लोगों को अपने साथ लेकर आए हैं. उन्होंने बताया कि जिस कंपनी में ये सभी युवक काम करते थे वो बंद हो चुकी है.
ये सभी युवा सड़क पर थे. उन्हें इनके बारे में जानकारी मिली तो वो सभी से मिलने पहुंचे और 8 युवकों के पासपोर्ट पूरी तरह से तैयार थे. जिसके बाद वो इन 8 युवकों को अपने साथ लेकर आए हैं. जबकि बाकी 21 युवकों को भी अगले हफ्ते तक भारत वापस लाने का पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को विदेश भेजने वाली कंपनियों को रजिस्टर करना चाहिए और गलत तरीके से भेजने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
इस दौरान भारत पहुंचे दो युवकों ने बताया कि किस तरह से बिना पैसे के चलते वे सड़क पर आ गए थे. गुरुद्वारे में 1 दिन बिताया मगर नियम के अनुसार वे ज्यादा समय वहां नहीं रुक सकते थे. जिसके बाद उन्हें डॉ एसपी सिंह ओबरॉय के बारे में जानकारी मिली और उन्होंने उनसे मदद की गुहार लगाई. सभी ने डॉक्टर ओबरॉय का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी मदद के बिना वापिस आना बेहद मुश्किलों भरा था.
ये भी पढ़ें- आरक्षण को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने, अनिल विज बोले- लोगों को बरगला रही कांग्रेस
युवकों ने जहां डॉक्टर ओबरॉय का धन्यवाद किया है वहीं सरकार से मांग की कि उन्हें भेजने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनके पैसे वापस दिलवाने में सरकार मदद करें. गौरतलब है कि विदेश में फंस कर वतन वापसी की उम्मीद करने वाले युवकों के लिए डॉक्टर एसपी सिंह ओबरॉय एक फरिश्ते बने हैं. पहले से ही अपनी जमा पूंजी लगाकर विदेश गए इन युवकों का भारत वापस लौटना बेहद मुश्किलों भरा था क्योंकि सभी गरीब परिवारों से हैं.