हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ग्रीन जोन महेंद्रगढ़ में कोरोना की दस्तक, 31 नए मामलों के साथ एक्टिव केस हुए 358 - हरियाणा कोरोना मरीजों की संख्या

हरियाणा में आज 31 नए केस सामने आए हैं. सबसे ज्यादा गुरुग्राम से एक साथ 13 मामले सामने आए हैं. प्रदेश के ग्रीन जोन में शामिल महेंद्रगढ़ से भी कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 625 हो गई है. वहीं प्रदेश में एक्टिव केस 358 हो गए हैं.

7th may haryana corona update
हरियाणा में आज सुबह तक सामने आए 10 नए मामले, एक्टिव केस हुए 337

By

Published : May 7, 2020, 2:01 PM IST

Updated : May 7, 2020, 7:52 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों में इजाफा हो रहा है. गुरुवार शाम तक हरियाणा से 31 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 625 पहुंच गई है. वहीं कुल एक्टिव केस 358 हो गए हैं. इसके अलावा हरियाणा में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7 हो चुकी है और करीब 260 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं.

इन जिलों से सामने आए मामले

गुरुवार शाम तक गुरुग्राम से 13 नए मामले सामने आए हैं. फरीदाबाद से 6 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा सोनीपत से 3, झज्जर से 3, जींद से 3 और 1 मामला पानीपत से सामने आया है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन

वहीं ग्रीन जोन में शामिल महेंद्रगढ़ जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. गुरुवार शाम को महेंद्रगढ़ से एक साथ कोरोना के 2 मामले सामने आए हैं.

कहां आए कितने नए मामले

2 जिले रेड जोन और 2 ग्रीन जोन में शामिल

गौरतलब है कि हरियाणा के पांच जिलों में तेजी से कोरोना के मामले बढ़े हैं, इस लिस्ट में पानीपत, गुरुग्राम, झज्जर, सोनीपत और फरीदाबाद है. फिलहाल हरियाणा में फरीदाबाद और सोनीपत ही रेड जोन में हैं, लेकिन बाकी तीन जिलों में मामले बढ़ते देख कर अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इन्हें प्रशासन रेड जोन घोषित कर सकता है. वहीं करीब 18 जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है. इसके अलावा रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ को ग्रीन जोन में रखा गया है.

Last Updated : May 7, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details