चंडीगढ़: प्रदेश में मंगलवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई गई. इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर की विधायक गीता भुक्कल के नेतृत्व में सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता इकट्ठे हुए. राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया.
सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि राजीव गांधी देश की वह महान हस्ती थे. जिन्होंने कंप्यूटर युग की शुरुआत की और पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को विशेष अधिकार भी दिया.
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की जयंती पर हम यह संकल्प लें कि राजीव गांधी जी ने जो उच्च आदर्श स्थापित किए थे उनका अनुसरण करेंगे. पूर्व शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि कि राजीव गांधी जी ने बतौर प्रधानमंत्री रहते हुए युवाओं के स्तर को भी उठाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें: अयोध्या केस: वकील ने कहा , मस्जिद बनाने के लिए मंदिर गिराया गया
बता दें कि आजाद भारत के इतिहास के सबसे कम 40 साल की उम्र में राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी 1984 से लेकर 1989 तक प्रधामनंत्री रहे.