हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: मंगलवार मिले 75 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 1670 - कोरोना पॉजिटिव केस चंडीगढ़

चंडीगढ़ पीजीआई में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत भी हो गई. वहीं चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1670 तक पहुंच चुकी है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 628 है.

75 New Corona Positive Case Found In Chandigarh
चंडीगढ़: मंगलवार मिले 75 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Aug 11, 2020, 10:37 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार सामने आ रहे हैं‌ मंगलवार को चंडीगढ़ में 75 नए मरीज सामने आए. जिससे चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1670 तक पहुंच चुकी है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 628 है.

इसके अलावा चंडीगढ़ पीजीआई में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत भी हो गई. यह महिला सेक्टर 43 की रहने वाली थी. जिसकी उम्र 81 साल थी. यह महिला दिल की बीमारी से पीड़ित थी और इसे स्टंट भी लगाए गए थे. महिला पीजीआई में दिल की बीमारी का इलाज करवाने के लिए आई हुई थी. वहीं मंगलवार को 11 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिसके बाद चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1015 तक पहुंच गई है.

चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 18625 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 16865 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 3 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया था. जबकि 87 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

साथ ही मंगलवार को अन्य दिनों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी कम रही. मंगलवार को प्रदेश में 590 मरीज रिकवर हुए. इन मरीजों के रिकवर होने से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 36 हजार 82 हो गई है. ठीक होने वाले मरीजों में 83 पानीपत, 73 फरीदाबाद, 70 अंबाला और 66 गुरुग्राम में ठीक हुए. प्रदेश में रिकवरी दर लुढककर 83.47 हो गई.

अब तक 500 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 500 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से मंगलवार को 11 मरीजों की मौत हुई. मंगलवार को मरने वालों में 4 पानीपत, 2 फरीदाबाद, 1 गुरुग्राम, 1 सोनीपत, 1 अंबाला, 1 पंचकूला और 1 कुरुक्षेत्र से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 357 पुरुष और 143 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 135 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 113 ऑक्सीजन सपोर्ट और 22 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें:-लापरवाही! करनाल में सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा खोला गया स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details