पटनाः बिहार में कोरोना महामारी के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. लेकिन इसी दौरान चौकाने वाली एक बड़ी खबर ये आई है कि बिहार बीजेपी ऑफिस में एक साथ 75 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें कई बड़े नेता शामिल हैं.
इस खबर से पूरे राजनीतिक हलके में हड़कंप मच गया है. जिन नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें संगठन के महामंत्री नागेंद्र नाथ, प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, राधा मोहन शर्मा समेत बीजेपी के कई सीनियर लीडर शामिल हैं.
बढ़ी सरकार की परेशानियां
बिहार बीजेपी में हुए इस कोरोना विस्फोट से पहले सोमवार को 100 नेताओं का सैम्पल लिया गया था. जिसमें से 75 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बिहार में नेताओं की इतनी बड़ी तादाद में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लोग काफी डरे हुए हैं. कई सरकारी विभाग के लोग भी इस बीमारी की चपेट में हैं. जिससे तमाम राजनीतिक और गैरराजनीतिक विभागों की परेशानियां बढ़ गई हैं.