हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में जल्द होगी 700 डॉक्टरों की भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी जानकारी - anil vij on doctors recruitment

अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में 700 डॉक्टरों की जल्द भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अप्रूवल दे दिया है.

700 doctors to be recruited in Haryana soon
700 doctors to be recruited in Haryana soon

By

Published : Jan 28, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 1:09 PM IST

चंडीगढ़: बीजेपी सरकार ने एक बार फिर प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की बात कही है. जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी जिलों के प्रत्येक अस्पताल में सीएमओ और एसएमओ की नियुक्ति करने के लिए फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय में भेज दी है. विभाग जल्द ही डॉक्टरों की प्रमोशन कर इन पदों को भरने की तैयारी में है.

जल्द होगी 700 डॉक्टरों की भर्ती
स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से डॉक्टरों की भी भर्ती करने की तैयारी में है. जनता की मांग को देखते हुए 700 डॉक्टरों की भर्ती होने जा रही है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग का प्रपोजल कैंसल करने के बाद दोबारा अप्रूवल दे दिया है. ये भर्ती स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर केवल इंटरव्यू के माध्यम से करेगा.

हरियाणा में जल्द होगी 700 डॉक्टरों की भर्ती, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हरियाणा के स्टार गांव: जींद के हैबतपुर गांव ने कैसे पाए थे 6 स्टार, देखिए ये रिपोर्ट

इस विषय पर जानकारी देते हुए स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि कई जिलों में सीएमओ और एसएमओ की कमी को देखते हुए जल्द ही डॉक्टरों की प्रमोशन की जाएगी. उन्होंने बताया कि फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी गई है जो की एक दो दिनों में क्लियर हो कर आ जाएगी और 700 डॉक्टरों की जल्द ही नियुक्ति की जाएगी.

Last Updated : Jan 28, 2020, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details