हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इस बार भी नहीं टूटा 1977 का वोटिंग रिकॉर्ड, जानिए तब कितनी हुई थी वोटिंग

1977 से कायम वोटिंग रिकॉर्ड इस बार भी नहीं टूट पाया. आपातकाल के बाद हुए चुनाव में हरियाणा में 73.26 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं 2014 में हुए आम चुनाव के मुकाबले भी इस बार 1.56 प्रतिशत कम वोट पड़े हैं.

इस बार भी नहीं टूटा 1977 का वोटिंग रिकॉर्ड

By

Published : May 13, 2019, 10:21 AM IST

Updated : May 13, 2019, 10:54 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 70.30 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सिरसा में सबसे ज्यादा 75.51 प्रतिशत और फरीदाबाद में सबसे कम 64.72 प्रतिशत मतदान हुआ है. पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो सिर्फ रोहतक सीट ऐसी हैं, जहां मतदान प्रतिशत में इजाफा हुआ है.

नहीं टूट पाया 1977 का वोटिंग रिकॉर्ड

1977 से कायम वोटिंग रिकॉर्ड 2019 में भी नहीं टूट पाया. आपातकाल के बाद हुए चुनाव में 73.26 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2014 में हुए आम चुनाव के मुकाबले भी इस बार 1.56 प्रतिशत कम वोट पड़े हैं. पिछले चुनाव में हरियाणा में 71.86 प्रतिशत मतदान हुआ था.

मतदान के दौरान चुनाव आयोग को कुल 48 बैलेट यूनिट, 24 कंट्रोल यूनिट और 59 वीवीपैट मशीन को दस लोकसभा क्षेत्रों में बदलना पड़ा. वही प्रदेश में मतदान के दौरान कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई.

लोकसभा सीट

2014

2019
अंबाला 72.34 71.12
कुरुक्षेत्र 76.05 74.42
सिरसा 77.11 75.51
हिसार 76.52 72.19
करनाल 71.07 68.52
सोनीपत 69.87 70.72
रोहतक 67.71 70.55
भिवानी-महेंद्रगढ़ 71.03 69.84
गुरुग्राम 72.14 68.45
फरीदाबाद 65.18 64.72
Last Updated : May 13, 2019, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details