हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उत्तर भारत के 8 राज्यों के परिवहन मंत्रियों की बैठक, जानें लिए ये फैसले - etvbharat

चंडीगढ़ में 8 राज्यो के परिवहन मंत्री और उच्च अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक के बाद परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अन्य राज्यों के साथ हुए समझौते और सड़क दुर्घटना पर किस प्रकार अंकुश लग सकता है. इन तमाम मुद्दों पर बात की.

उत्तर भारत के 7 राज्यों के परिवहन मंत्रियों की बैठक

By

Published : Jul 3, 2019, 12:07 AM IST

Updated : Jul 3, 2019, 11:17 AM IST

चंडीगढ़: उत्तर भारत के सात परिवहन मंत्रियों और भाग के उच्च अधिकारियों ने चंडीगढ़ में बैठक की. इस बैठक में परिवहन विभाग को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में 8 राज्यों को जोड़ने. राज्यों में परिवहन को सुगम बनाने और साथ ही सभी राज्यों में रजिस्ट्रेशन टैक्स को समानांतर करने आदि मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.

ईटीवी भारत के साथ परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार

इस बैठक के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि हरियाणा में हर साल 10 से 11 हजार दुर्घटनाएं सड़क पर होती हैं. इसमें से 50% दुर्घटनाओं में मौत हो जाती है, जिस को देखते हुए हमारी सरकार रोड सेफ्टी को लेकर गंभीर है.

चालान का 50 प्रतिशत रोड सेफ्टी पर खर्च

इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने परिवहन विभाग द्वारा काटे गए चालान की राशि का 50% रोड सेफ्टी पर खर्च कर रही है. ऐसा कार्य करने वाली पूरे भारत में हरियाणा सरकार पहला उदाहरण है.

60 हजार किलोमीटर तक दौड़ेगी हरियाणा की बस

साथ ही परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि दूसरे राज्यों में बसें चलाने के लिए 8 राज्यों के साथ एमओयू साइन किया है. 1986 के बाद पहली बार हमारी सरकार ने इसमें पहल की है. अब जल्द ही यूपी में रोज 60 हजार किलोमीटर तक हरियाणा परिवहन की बसें दौड़ेंगी. इस समय 36 सौ बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं, जल्द ही सरकार 367 बसें बेड़े में शामिल हो जाएगी जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है.

Last Updated : Jul 3, 2019, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details