1. मराठा आरक्षण मामले पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज मराठा आरक्षण मामले पर सुनवाई होगी. महाराष्ट्र में शिक्षा और नौकरियों में मराठा समुदाय को आरक्षण पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. याचिका में कहा गया है कि इंदिरा साहनी मामले में संविधान पीठ द्वारा तय आरक्षण पर 50 फीसदी कैप का उल्लंघन हुआ है.
2. महंगे पेट्रोल-डीजल के खिलाफ SAD का प्रदर्शन
देश में लगातार महंगे होते पेट्रोल और डीजल के खिलाफ आज शिरोमणि अकाली दल पंजाब में प्रदर्शन करेगी. अकाली दल की मांग है कि महंगे होते पेट्रोल और डीजल को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों को अपना-अपना टैक्स छोड़ देना चाहिए. ताकि आम लोगों को महंगाई से राहत मिल सके.
3. सुखदेव सिंह ढींढसा आज कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा आज पंजाब में अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. वे शिरोमणी अकाली दल में थे. लेकिन मनमुटाव के चलते इस्तीफा दे दिया था. ढींढसा ने कहा कि बीजेपी में जाने का मतलब ही नहीं है.