हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में मृत मिले 7 पक्षी, जांच के लिए लैब भेजे गए सैंपल - chandigarh bird flu update

शहर में बर्ड फ्लू (Bird Flu) का खतरा बना हुआ है. चंडीगढ़ में पक्षियों के मरने का सिलसिला नहीं थम रहा है. रविवार को तो अभी तक सबसे अधिक सात पक्षी मरे हुए मिले.

chandigarh bird flu
chandigarh bird flu

By

Published : Jan 11, 2021, 8:33 PM IST

चंडीगढ़:शहर में बर्ड फ्लू (Bird Flu) का खतरा बना हुआ है. भले ही दो सैंपल की बर्ड फ्लू से संबंधित रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. बावजूद इसके चंडीगढ़ में पक्षियों के मरने का सिलसिला नहीं थम रहा है.

रोजाना फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट की सर्विलांस टीम को अलग-अलग जगहों पर मृत पक्षी मिल रहे हैं. रविवार को तो अभी तक सबसे अधिक सात पक्षी मरे हुए मिले. इससे पहले पांच पक्षी एक दिन में मरे मिले थे.

इन सभी के सैंपल टेस्ट के लिए जालंधर लैब में भेजे गए हैं. इनमें से कई सैंपल की रिपोर्ट सोमवार शाम तक आ सकती है. हालांकि पहले रिपोर्ट नेगेटिव आने से प्रशासन और लोगों के लिए राहत की खबर रही है.

ये भी पढे़ं-करनाल में 5 बगुलों की मौत से मचा हड़कंप, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

रविवार को मृत मिले सात पक्षियों में दो कौवे, तीन कबूतर और दो मैना शामिल हैं. ये सेक्टर-5, 7, 35, 39 और दड़वा में मरे मिले हैं. इसके बाद सोमवार को सर्विलांस के लिए निकली टीम को भी कई जगह पक्षी मरे मिले हैं. कुल कितने पक्षी मरे मिले इसकी शाम तक रिपोर्ट आ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details