हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ रहा है कोरोना, सोमवार को सामने आए 6,842 मरीज, 33 लोगों की हुई मौत - हरियाणा कोरोना मामले न्यूज

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के ममलों ने हैरान कर दिया है. रोजाना रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमितों के आंकड़े सामने आ रहे हैं. सोमवार को प्रदेश से 6,842 मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 45,363 हो गई है.

corona positive patients haryana, कोरोना पॉजिटिव मरीज हरियाणा
हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ रहा है कोरोना, सोमवार को सामने आए 6,842 मरीज,

By

Published : Apr 19, 2021, 10:55 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश से 6,842 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. अकेले गुरुग्राम से 1,809 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. नए मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 45,363 हो गई है. इसके अलावा सोमवार को हरियाणा में कोरोना से 33 मौतें हुई है, जिसके बाद हरियाणा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3448 हो गया है.

हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ रहा है कोरोना

सोमवार को गुरुग्राम के अलावा सबसे ज्यादा 1080 केस फरीदाबाद से सामने आए हैं, 588 मरीज सोनीपत, 527 मरीज हिसार, 215 मरीज करनाल, 277 मरीज पंचकूला, 282 मरीज जींद और 99 मरीज कैथल से सामने आए हैं.

सोमवार को सामने आए 6,842 मरीज

ये पढ़ें-फिर वही भयावह नजारा: दिल्ली में लॉकडाउन के बाद गुरुग्राम से बड़ी संख्या में प्रवासियों का पलायन शुरू

वहीं राहत की बात ये है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. सोमवार को हरियाणा में 3,663 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. सबसे ज्यादा 1228 मरीज अकेले गुरुग्राम से ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो रिकवरी रेट घटकर 86.58 फीसदी पर पहुंच गया है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

आपको बता दें कि प्रदेश में 32,75,445 लोगों को वैक्सीनेशन हुआ. आज 87,126 को कोरोना वैक्सीन लगाया गया है. जिनमें 52,423 लोगों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं 34,703 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज भी लग चुकी है.

ये भी पढ़ें- स्वाद के चक्कर में ना दें कोरोना के नए स्ट्रेन को बुलावा, रिफाइंड की जगह करें इन तेलों का इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details