हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के लिए मिले 655 सवाल चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जानकारी दी. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि मॉनसून सत्र 25 अगस्त को सुबह 11 बजे शुरू होगा. सत्र से 15 दिन पहले तक सदस्यों के सवाल आ सकते हैं, जिसकी समय अवधि समाप्त हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सत्र के लिए विधायकों ने अपने सवालों की सूची विधानसभा को भेज दी है.
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जानकारी दी कि 61 विधानसभा सदस्यों की तरफ से 396 तारांकित और 259 अतारांकित सवाल मिले हैं. विधानसभा में विधायी कार्य के लिए अब तक कुल 655 सवाल मिले हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस बार मानसून सत्र के लिए कॉलिंग अटेन्शन 19, नॉन ऑफिशियल रेज्युलेशन 1 मिला है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के लिए अधिसूचना जारी, 25 अगस्त से शुरू होगा सेशन
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि एक प्राइवेट मेंबर बिल भी मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा विधानसभा की बिजनेस एडवाजरी कमेटी की बैठक 24 अगस्त को दोपहर 3 बजे होगी. बेस्ट लेजिस्लेचर अवार्ड के लिए मीटिंग भी 24 अगस्त को शाम 4 बजे होगी. इसमें चुने गए विधायक को 1 लाख रुपये, 1 प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो के साथ ससम्मानित किया जाता है. इसके अलावा रूल अमेंडमेंट कमेटी की मीटिंग भी 24 अगस्त को ही होगी.
विधानसभा स्पीकर ने कहा कि अगस्त 2022 के सत्र में एक विषय आया था, जिसमें सत्र की कार्यवाही के दौरान अधिकारियों को ऑफिसर गैलरी में रहना चाहिए. स्पीकर ने कहा कि मैनें इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. इस मामले में मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अधिकारियों को सत्र की कार्यवाही में उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं.
कांग्रेस विधायक मामन खान को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मामन खान की सदस्यता रद्द करने को लेकर अभी तक कोई लिखित सूचना या शिकायत नहीं आई है. किसी को हटाने को लेकर विधानसभा के पास इस तरह की ऐसी कोई पावर नहीं है. हम उन पर कोई एक्शन नहीं ले सकते. मामन खान के विवादित बयान को उसी समय सत्र की कार्यवाही से हटा दिया गया था.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में कैबिनेट की बैठक: 25 अगस्त से होगा हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र, टीचर्स की ट्रांसफर पॉलिसी में बड़े बदलाव